
Beauty Tips in Hindi : बहुत लोग आइब्रो बनवाते हैं. इससे चेहरा साफ और सुंदर दिखता है. लेकिन कुछ बार आइब्रो बनवाने के बाद स्किन में जलन होने लगती है. कई बार स्किन लाल हो जाती है और हल्की सूजन भी आ जाती है. ऐसे में घबराएं नहीं. कुछ आसान तरीके अपनाकर आप जलन से राहत पा सकते हैं. आपको बता दें कि जब बाल निकाले जाते हैं, तब स्किन पर खिंचाव होता है. इससे स्किन पर हल्की चोट लगती है. इसी कारण जलन, लालपन और सूजन होती है. कुछ लोगों की स्किन बहुत नाजुक होती है, उन्हें ज्यादा जलन होती है.
जलन से आराम पाने के आसान टिप्स
1. ठंडा पानी लगाएं
आइब्रो बनवाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं. इससे जलन कम होगी. ठंडा पानी स्किन को ठंडक देता है.
2. बर्फ का टुकड़ा लगाएं
बर्फ को कपड़े में लपेट लें. फिर हल्के हाथ से आइब्रो के पास लगाएं. इससे सूजन और जलन दोनों कम होगी. बर्फ दिन में 2-3 बार लगा सकते हैं.
3. एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देता है. इससे जलन जल्दी ठीक होती है. एलोवेरा जेल को साफ हाथ से लगाएं और कुछ देर छोड़ दें. दिन में दो बार लगाएं.
4. गुलाब जल लगाएं
गुलाब जल भी ठंडक देता है. इसे कॉटन में लेकर आइब्रो के पास लगाएं. जलन और लालपन दोनों में आराम मिलेगा.
5. स्किन को न छुएं
आइब्रो के पास बार-बार हाथ न लगाएं. इससे जलन बढ़ सकती है. स्किन को साफ रखें.
6. कोई क्रीम या मेकअप न लगाएं
आइब्रो बनवाने के बाद तुरंत कोई क्रीम या मेकअप न लगाएं. इससे जलन हो सकती है.
ये भी पढ़ें :
Kajal : क्या आप भी लगाती हैं रोज काजल? एक बार जान लीजिये इसके नुकसान
हल्दी-चंदन से पाएं निखरी त्वचा ! जानें - दाग-धब्बों को दूर करने का आसान तरीका
इन बातों को ज़रूर ध्यान रखें
हमेशा साफ जगह पर आइब्रो बनवाएं. नए और साफ टूल्स का इस्तेमाल हो. जैसे कि आपने देखा होगा की पार्लर या सलून में थ्रेडिंग के बाद धागे को तोड़ कर फेंक दिया जाता है. ऐसा करना ज़रूरी होता है. जिससे कि थ्रेड से जब किसी दूसरे की आइब्रो बनाई जाए तो किसी तरह का इन्फेक्शन न हो. साथ ही कुछ लोगों स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट करें.
ये भी पढ़ें :
चेहरे पर इस तरह से लगा ली Vaseline तो बेजान त्वचा में भी आ जाएगी जान | Secret ब्यूटी टिप्स
इन चीजों को Apply करने से Eyelashes को मिलता है Volume, पलकें हो जाएंगी घनी
Disclaimer: ये जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है. इसे अमल में लाने से पहले किसी Doctor की सलाह ज़रूर लें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.