
Katni News: ‘कितने बच्चे फेल हुए... इतने कम नंबर क्यों आए?' हाथ में छड़ी लिए एक टीचर तल्ख लहजे में अपने स्टूडेंट को फटकार लगा रही हैं. क्लास में कई बच्चे मुर्गा बनकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में के एक स्कूल में हुए इस पूरे वाकये का वीडियो इन दिनों मोबाइल-दर-मोबाइल वायरल हो रहा है.
दरअसल, वायरल वीडियो में कई छात्राएं और छात्रों को टीचर ने मुर्गा बना दिया. वीडियो में टीचर बच्चों को परीक्षा में कम नंबर पाने की वजह से डांटती भी दिख रही हैं. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. अब यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कटनी जिले के रीठी विकासखंड क्षेत्र के स्कूल का बताया जा रहा है.
MP: कटनी जिले के एक स्कूल में कम नंबर मिलने पर टीचर ने बच्चों को ‘मुर्गा' बनाया. अब अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की बात कही है.#viralvideo । #viral । #mp । #school pic.twitter.com/P9CzKUgCqd
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 25, 2024
ये भी पढ़ें- इंदौर में चलती ट्रेन में अचानक से लगी आग, घटना के बाद मची अफरा-तफरी
टीचर पर होगी कार्रवाई?
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. जिला शिक्षा विभाग में सहायक संचालक राजेश अग्रहरी ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो कटनी जिले के रीठी विकासखंड क्षेत्र के स्कूल का है. वायरल वीडियो की जांच कराने के बाद जोभी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें