Vote Chor Gaddi Chhor Rally in Ramlila Maidan: कांग्रेस पार्टी रविवार को दिल्ली में कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम लोगों को बताना चाहते हैं कि आज सत्ता में 'चोरी की सरकार' है.
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन में बयान देना एक बात है, लेकिन उन्होंने सदन में पूछे गए हमारे सवाल का जवाब नहीं दिया. इसके बजाय उन्होंने अपना जवाब दिया. दूसरी बात, उन्होंने सदन को गलत जानकारी दी. हमने डिटेल्स मांगी थीं कि वोट कैसे और किस तरह चुराए गए, जिसका हमारी पार्टी पहले ही सबूत पेश कर चुकी है.
नरेंद्र मोदी का चेहरा देखिए, आपको पता चल जाएगा कि उनका कॉन्फिडेंस ख़त्म हो गया है।
वे जानते हैं कि उनकी 'वोट चोरी' पकड़ी गई है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍रामलीला मैदान, दिल्ली pic.twitter.com/jGLM0nUGOLराहुल का दावा, वोट चोरी' पकड़ी जा चुकी है
इसके अलावा, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा देखिए, आपको पता चल जाएगा कि उनका कॉन्फिडेंस ख़त्म हो गया है. वे जानते हैं कि उनकी 'वोट चोरी' पकड़ी गई है. इसके बाद उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि आप सबने देखा होगा कि सदन में अमित शाह का हाथ कांप रहा था. अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक इनके हाथ में सत्ता है, जिस दिन सत्ता गई, उसी दिन इनकी बहादुरी भी निकल जाएगी.
आज देश का युवा बेटिंग ऐप पर पूरा दिन बिताता है।
— Congress (@INCIndia) December 14, 2025
प्रधानमंत्री के दफ्तर में ही एक शख्स ने बेटिंग ऐप के घोटाले किए हैं, लेकिन ऐसे मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं होती।
मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे जरूरी मुद्दों पर कहीं बात ही नहीं करती। ये सरकार हर मोर्चे पर विफल… pic.twitter.com/OMxg0VYTdg
'बैलेट पेपर से कभी नहीं जीत पाएगी भाजपा'
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने वोट चोरी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि मैं चुनौती देती हूं, BJP एक बार बैलेट पेपर पर निष्पक्ष चुनाव लड़ ले. ये कभी नहीं जीत पाएंगे और ये बात BJP भी जानती है. इसके आगे उन्होंने कहा कि संसद में जब मल्लिकार्जुन खरगे जी और राहुल गांधी जी ने SIR, वोट चोरी का मुद्दा उठाया तो मोदी सरकार नहीं मानी. आखिर में सरकार ने कहा कि हम पहले 'वंदे मातरम्' पर चर्चा करेंगे, फिर SIR और वोट चोरी पर बात करेंगे. सदन में हम 'वंदे मातरम्' पर चर्चा करते रहे, लेकिन मोदी सरकार में जनता के मुद्दों पर बात करने की हिम्मत नहीं दिखी.
चुनाव आयोग पर विपक्ष को अनसुना करने का लगाया आरोप
दिल्ली की रैली को लेकर पूर्व कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों को लेकर रिसर्च की. महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावों के एनालिसिस से पता चला कि उनकी रणनीति हेरफेर वाली है. मतदाताओं के वोट काटे गए और फर्जी वोटरों से मतदान कराया गया. इसके सभी सबूत मौजूद हैं, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त बातों को सुनने को तैयार नहीं है.
'राहुल गांधी पेश कर चुके हैं 'वोट चोरी' के सबूत'
वहीं, कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि हर राज्य से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. हर राज्य का प्रतिनिधित्व होगा. केंद्र शासित प्रदेशों का भी प्रतिनिधित्व होगा. राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के सबूत पेश किए. इस रैली से पूरी उम्मीद है कि राहुल गांधी के संदेश को हर राज्य में जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाएगा.यह भी पढ़ें- Betul weather: 7 डिग्री पहुंचा तापमान, पौधों पर बर्फ जमी, बैलगाड़ी पर आग जलाकर चलते नजर आए मजदूर
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने कहा कि सरकार यह सच्चाई छुपाने की कोशिश कर रही है कि वोट चोरी कैसे हो रही है. लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोगों के वोटों में हेरफेर किया जा रहा है. हम कह सकते हैं कि 'वोट चोरो, गद्दी छोड़ो' का नारा हमारे नेता राहुल गांधी ने दिया था और वह हमारा है.यह भी पढ़ें- "लाड़ली बहने करें CM का सम्मान, नहीं तो पेंडिंग रहेगी जांच", मंत्री शाह का फरमान, पहले भी दिए ये विवादित बयान