
Congress VBote Chhor Gaddi Chhor Protest: प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) सोमवार को शहडोल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहडोल में बाबा साहेब की मूर्ति पर मसल्यार्पन कर सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार को जमकर घेरा.
मंच से ‘वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाए. उसी के तहत वे प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं. उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार की योजनाओं को जमकर आड़े हाथो लिया. प्रदेश का किसान खाद के लिए परेशान है और भाजपा की डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है.
वोट चोरी पर उठाए सवाल
सभा के बाद नेता प्रतिपक्ष ने शहडोल कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के अंदर वोट चोरी हुई है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग ही भाजपा के साथ मिलकर वोट चोरी करेगी, तो आम व्यक्ति के वोट के अधिकार का क्या मतलब रह जाएगा?
धार में आने वाली कंपनियों पर भी उठाए सवाल
उमंग सिंघार ने नल जल योजना पर भी जमकर हमला बोला. धार में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर उमंग सिंघार ने कहा कि पीएम मोदी बताएं कि जो कंपनियां टेक्सटाइल्स मिल लगाने आ रही हैं, उनमें मध्य प्रदेश की कितनी है.
यह भी पढ़ें- GST Raid: सतना के ड्राई फ्रूट कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का है शक
राजनीतिक गलियारों में उमंग सिंघार के इस दौरे को आगामी चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की रणनीति अब सीधे आदिवासी और दलित वोट बैंक को साधने की है.
यह भी पढ़ें- Raipur Nude Party की आड़ में रची गई थी बड़ी साजिश, मोबाइल फोन ने खोले कई अहम राज