
Congress Vote Chor Gaddi Chhod Rally in Takhatpur of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के तखतपुर (Takhatpur) में बुधवार को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने “वोट चोर गद्दी छोड़” (Vote Chor Gaddi Chhod ) हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
कार्यक्रम में पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने जो आंकड़े प्रस्तुत किए थे, उनका अध्ययन करने के बाद पार्टी स्तर पर हम कई जगहों पर छानबीन कर रहे हैं. हम कोई आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन जो आंकड़े हमने चुनाव आयोग को दिए हैं, उस पर जांच होती है या नहीं, यह देखना होगा. आगे उन्होंने कहा कि जहां तक तथ्यात्मकता की बात है, तो इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि ये जांच का विषय है.
वहीं, वोट चोरी से छत्तीसगढ़ में सरकार गिराने की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हालिया बयान पर पायलट ने कहा कि कई जगहों से तथ्य सामने आ रहे हैं और यह भी जांच का विषय है कि गड़बड़ी अन्य जगहों पर हुई है, तो यहां भी हुई होगी.
यह भी पढ़ें- Most Intelligent Child: जीनियस है 7 साल का ये बच्चा! कठिन से कठिन सवाल भी मिनटों में कर देता हल
कुल मिलाकर कांग्रेस एक ओर जहां तथ्यों को जांच का विषय बता रही है. वहीं, दूसरी ओर पार्टी नेता सरकार गिरने तक में वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस इस अभियान के जरिए मतदाता सूचियों में गड़बड़ी और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.
यह भी पढ़ें- 'पलक झपकते ही घुटनों पर आया पाकिस्तान'; PM Modi ने MP के धार से कहा- पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर...
यह भी पढ़ें- एमपी के इस पीएमश्री कॉलेज में सजी शराब की महफिल, वायरल वीडियो में दिखा ऐसा नजारा