Tejas Fighter Jet Crashed: दुबई एयर शो में भारतीय तेजस फाइटर जेट (Tejas Fighter Jet) शुक्रवार को उड़ान प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टेक ऑफ के बाद विमान अचानक असंतुलित हुआ और कुछ ही सेकंड में तेजी से नीचे की ओर आने लगा. फिर जमीन से टकराते ही तेज धमाका हुआ और वहां आग की लपटें उठ गईं. हादसे में तेजस के पायलट की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि भारतीय वायु सेना ने की है. हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विमान जमीन से टकराते ही काला धुआं और आग दिखाई दे रही है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच जाती है. देखिए, हादसे का वीडियो...
A clearer video of the Indian Air Force LCA Tejas before the crash has emerged and it appears to be a case of a misjudged manoeuvre by the aircrew.
— Tactical Tipu (@Tactical_Tipu) November 21, 2025
The LCA Tejas was performing aerobatics at the Dubai Air Show 2025. pic.twitter.com/aZBMarve3p
सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा
पायलट की स्थिति पर अभी भी सस्पेंस
विमान हादसे के बाद अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पायलट ने समय रहते इजेक्ट किया या नहीं. दुबई एयर शो प्रबंधन की ओर से पायलट की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. भारतीय एजेंसियों ने भी पुष्टि का इंतजार करने की बात कही है. घटना के बाद तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और मौके पर हेलिकॉप्टर व फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद आग को नियंत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया. करीब 45 मिनट के अंदर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को खाली कराया ताकि कोई अन्य व्यक्ति प्रभावित न हो.
दुर्घटना स्थल सील, जांच शुरू
एयर शो अधिकारियों ने हादसे के तुरंत बाद उस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया जहां विमान गिरा था. सभी उड़ान कार्यक्रम अस्थायी रूप से रोक दिए गए. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. भारतीय टीम भी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी है.
'अमित शाह की डेडलाइन से पहले खत्म होगा नक्सलवाद", NDTV Chhattisgarh Conclave में बोले पिंगुआ