MP Viral Video: मध्य प्रदेश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में सब्जी का ठेला लिए हुए है और सिर पर हेलमेट लगाकर उसे लेकर आगे बढ़ रहा है. उसे डर था कि कही आगे चल रही चेकिंग में उसका चालान नहीं कट जाए. युवक की इस मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरसअल, मध्य प्रदेश पुलिस के अफसर और इंटरनेट स्टार भागवत प्रसाद पांडे द्वारा बनाए गए वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. श्योपुर जिले में तैनात यातायात प्रभारी भागवत प्रसाद पांडे ट्रैफिक नियमों समेत अन्य मुद्दों पर लोगों को जागरूक करते रहे हैं. जिसके वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. हाथ ठेले पर हेलमेट लगाए युवक का वीडियो भी भागवत प्रसाद पांडे ने अपने सोशल अकाउंट से शेयर किया है, जिसे करीब दो लाख लोग देख चुके हैं. लोगों ने कई मजेदार कमेंट भी किए हैं.

पति गांव में था, रात में घर पहुंच गया दोस्त, फिर अचानक आई महिला की आवाज, यह देख परिजन रह गए दंग
वीडियो में क्या कह रहा ?
सड़क पर चेकिंग चल रही थी, इस बीच हाथ में ठेला और सिर पर हेलमेट लगाए एक युवक सामने से आता है तो पुलिसकर्मी उसे रोक लेते हैं. भागवत प्रसाद पांडे युवक से पूछते हैं ठेला पर हेलमेट क्यों लगाए हो, इस पर युवक कहता है वो लोग नहीं आने दे रहे थे न, बाइक वाले सब वापस जा रहे थे, आगे नहीं जाने दे रहे थे. एक-दो बार चालान नहीं काटे जाने का आश्वासन देने के बाद युवक हेलमेट उतारता है. फिर वह कहता है हमने सोचा हेलमेट लगा लें, भइया लोग जाने नहीं देंगे. इसके बाद भागवत प्रसाद पांडे उसे समझाते हैं कि ठेले पर हेलमेट नहीं लगाते हैं. इस दौरान पता चला है कि वह हेलमेट भी किसी से मांगकर लगाया था.
ये भी पढ़ें...
क्या MP सीएम मोहन यादव पुलिसकर्मी भी रह चुके हैं? पत्नी के साथ वायरल हो रही तस्वीरें
गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं