विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Election: राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने नहीं दिया कांग्रेस को वोट! इस पार्टी के पक्ष में किया मतदान

Lok Sabha ELection 6th Phase Voting: राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अपना वोट डाला.

Read Time: 3 mins
Lok Sabha Election: राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने नहीं दिया कांग्रेस को वोट! इस पार्टी के पक्ष में किया मतदान
Congress: सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने अपना वोट आम आदमी पार्टी को दिया

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा (Lok Sabha Election) के छठे चरण का मतदान (6th Phase Voting) हो रहा है. देश के राजधानी दिल्ली (Delhi) की सात संसदीय सीट पर वोटिंग चल रही है. लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कांग्रेस (Congress) को वोट नहीं दिया. जी हां कांग्रेस के इन शीर्ष चेहरों ने कांग्रेस की जगह किसी दूसरी पार्टी को वोट दिया है. कहा जा रहा है कि ये पहली बार हुआ है कि इन दोनों ने कांग्रेस की जगह किसी दूसरी पार्टी को वोट दिया है.

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर डाले अपने वोट

आप ज्यादा सोचिए मत दरअसल कांग्रेस इस बार गठबंधन करने के बाद चुनाव लड़ रही है. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के मतदाता है और उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अपना वोट डाल दिया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती बीजेपी के सामने हैं. इन तीनों ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से सोमनाथ भारती को वोट दिया. यहां से भाजपा की तरफ से बांसुरी स्वराज उम्मीदवार हैं.

आप चार तो कांग्रेस तीन सीट पर लड़ रही हैं

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. यह दिल्ली में पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जिसमें ‘आप' और कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत ‘आप' चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और आप में गठबंधन के तहत जो सीटों का बंटवारा हुआ है. उसके तहत नई दिल्ली सीट आम आदमी पार्टी के पास है. 

सोमनाथ भारती को बनाया उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने इस सीट से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है. गठबंधन होने की वजह से नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मदीवार नहीं उतारा है. ऐसे में इस बार गांधी परिवार आप पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को वोट डालेंगे. भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीट भारी अंतर से जीती थीं और उसका लगातार तीसरी बार सभी सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ेंछठे चरण का मतदान आज: 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग... मनोज-कन्हैया-महबूबा समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

ये भी पढ़ें 'MP अजब सबसे गजब': केंद्र की नाराजगी के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा, 23 जिलों में गर्मी की छुट्टियों में बंट रहा था मिड-डे-मील

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 World Cup Victory Parade: टी 20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न, मुंबई के ग्रैंड सेलिब्रेशन पर उमड़ा लाखों का हुजूम
Lok Sabha Election: राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने नहीं दिया कांग्रेस को वोट! इस पार्टी के पक्ष में किया मतदान
india alliance opposition Leaders of India Alliance gathered in Delhi issue an statement on forming the government
Next Article
India Alliance Meeting: दिल्ली में जुटे इंडिया गठबंधन के नेता, मंथन के बाद सरकार बनाने पर दिया चौंकाने वाला बयान
Close
;