विज्ञापन
Story ProgressBack

'MP अजब सबसे गजब': केंद्र की नाराजगी के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा, 23 जिलों में गर्मी की छुट्टियों में बंट रहा था मिड-डे-मील

Rigging in mid-day meal in MP: मध्य प्रदेश में पीएम पोषण योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इन दिनों प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही है. 1 मई से स्कूल बंद है, जो 15 जून के बाद खुलेंगे. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, उन्हें मिड डे मील भी नहीं बांटा जा रहा है, लेकिन23 जिले ऐसे हैं जहां अब भी मध्याह्न भोजन बांटे जा रहे हैं. इतना ही नहीं इसका डाटा भी पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. 

Read Time: 3 mins
'MP अजब सबसे गजब': केंद्र की नाराजगी के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा, 23 जिलों में गर्मी की छुट्टियों में बंट रहा था मिड-डे-मील

मध्य प्रदेश के स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां (Madhya Pradesh Schools Summer holidays ) चल रही है. 1 मई से स्कूल बंद है, जो 15 जून के बाद खुलेंगे. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, उन्हें मिड डे मील (Mid Day Meal) भी नहीं बांटा जा रहा है, लेकिन 23 जिले ऐसे हैं जहां अब भी मध्याह्न भोजन बांट (Pradhan Mantri Poshan Shakti Yojana) रहे हैं. इतना ही नहीं अवकाश के दिनों को छोड़कर इसका डाटा भी लगातार मध्याह्न भोजन के पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. बता दें कि मिड डे मील में हो रही गड़बड़ी को केंद्र सरकार ने पकड़ी है.

केंद्र सरकार की नाराजगी के बाद जांच के दिए निर्देश

मिड डे मील में हो रही गड़बड़ी सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश की सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में एक्शन लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिले के कलेक्टर को भी पत्र भेजकर इसकी जांच कराने की बात कही गई है.

MP के इन जिलों में छुट्टी में बंट रहा है मिड डे मील 
 

मध्य प्रदेश के जिन 23 जिलों के सरकारी स्कूलों में छुट्टी के दौरान भी मिड डे मील भोजन का वितरण किया जा रहा है, इसमें सतना, बड़वानी, भिण्ड, रायसेन, जबलपुर, गुना, दमोह, आगर मालवा, मंडला, झाबुआ, बालाघाट, मंदसौर, भोपाल, बैतूल, नरसिंहपुर, डिंडौरी, सागर, रतलाम, शहडोल, सिवनी, शिवपुरी, टीकमगढ़ और श्योपुर जिले शामिल हैं.

पीएम पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम की ओर से पत्र में लिखा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के तहत संचालित स्कूलों में 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक ग्रीण्मकालीन अवकाश घोषित हैं. इश अवकास अवधि में पीएम पोषण का वितरण नहीं किया जाना है.

पत्र में आगे लिखा गया है कि जब स्कूलों में बच्चों का छुट्टी के कारण आना जाना बंद है, फिर भी शाला प्रभारियों द्वारा मिड डे मील भोजन के वितरण की रिपोर्टिंग पोर्टल पर की जा रही है, जोकि गलत है. गलत रिपोर्टिंग करने वाले शाला प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

इधर, मिड डे मील में हो रहे घोटालों पर केंद्र सरकार के खुलासे को लेकर विपक्ष अब सरकार पर हमलावर हो गया है. 

अरुण यादव ने MP सरकार को घेरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'एमपी अजब है सबसे गजब है. मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, सरकारी स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रही हैं, मगर मिड डे मील बांटा जा रहा है.

जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर कंसा तंज

वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर मोहन सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा, 'मोहन भैया, अब और कितना गजब ढाओगे? बंद स्कूल में किसे भोजन करवाओगे? माना कि लूट की खुली छूट है, इस छूट का लाभ कब तक उठाओगे? योजना का मध्यान-भोजन भटक गया है, कब उसे भूखे पेट तक पहुंचाओगे? कर्ज लेकर चल रही सरकार के दौर में, क्या फिर से भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाओगे?

ये भी पढ़े: Gwalior में हिट एंड रन : स्कूटी चालक छात्रा को तेज गति की कार ने मारी टक्कर... फिर 900 मीटर तक घसीटा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
छतरपुर में नशेड़ियों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, सिगरेट दागा, Video Viral होते ही ये एक्शन 
'MP अजब सबसे गजब': केंद्र की नाराजगी के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा, 23 जिलों में गर्मी की छुट्टियों में बंट रहा था मिड-डे-मील
The condition of Indias only fossil park is bad there are no basic facilities of accommodation and food for tourists in National Fossil Park Ghughwa Dindori
Next Article
Fossil Park: न कैंटीन न गेस्ट हाउस और न ही..... देश के एकमात्र फॉसिल्स पार्क में नहीं है बेसिक सुविधाएं
Close
;