जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया. पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में 350 किलो विस्फोटक, गोला-बारूद, एके 47 समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. यह बरामदगी संदिग्ध आतंकी डॉक्टर आदिल अहमद राठेर की निशानदेही पर की गई, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. फरीदाबाद के धौज इलाके में इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
आदिल ने पूछताछ में डॉक्टर मुजाहिल शकील के बारे में जानकारी दी थी, जिसने फरीदाबाद में अपने घर में ही विस्फोटक छिपा रखा था. पुलिस ने मौके से दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एक एके-56 राइफल जब्त की है.
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी ने चीन से एमबीबीएस की डिग्री ली थी और वो कट्टरपंथी सोच का था. भारत में किसी बड़े आतंकी घटना को वो अंजाम देना चाहता था.
आदिल ने जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन लगाया था पोस्टर
बताते चलें कि 6 नवंबर को, डॉ. अदील राठेर को आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड निवासी आरोपी डॉ. अदिल अहमद को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को पुलिस ने जीएमसी अनंतनाग में छापा मारा और डॉ. अदील के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद की. डॉ. अदील अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे.
कोई बड़ी थी साजिश
पुलिस को आशंका है कि आतंकी कोई बड़ी साजिश रच रहे थे, जिसकी जांच जारी है. पुलिस मुजाहिल और आदिल की आतंकी साजिशों के बारे में पता लगा है. साथ ही इनसे जुड़े नेटवर्क के भी तार जोड़ रही है. जांच एजेंसिया हैरान है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक यहां कैसे आया.