विज्ञापन
Breaking News: फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, 2923 किलो विस्फटक इकठ्ठा कर बैठे थे जैश के दहशतगर्द

फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, 2923 किलो विस्फटक इकठ्ठा कर बैठे थे जैश के दहशतगर्द

Faridabad Terror Plot: हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा. यहां पुलिस ने दो अलग-अलग मकानों से कुल 2923 किलो विस्फोटक बरामद किया. दरअसल, रविवार की शाम धौज से पुलिस ने 360 किलो विस्फोटक बरामद किया था. इसके बाद जब मामले की जांच आगे बढ़ी तो आतंकियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर सोमवार की सुबह फरीदाबाद के दूसरे घर से 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया. इस तरह अब तक यहां से कुल 2923 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में ये संदिग्ध विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट लग रहा है. सुबह से इस घर में फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की रेड चल रही है. आरोपी  डॉक्टर मुजामिल ने ही ये घर किराए पर लिया था. दूसरा घर धौज से 4 किलोमीटर दूर है फतेहपुर तगा गांव  में है. जिसे आरोपी ने एक मौलाना से किराए पर लिया था. लिहाजा, पुलिस ने मौलाना को भी सुबह ही हिरासत में ले लिया था.

आरोपी डॉ. मुजम्मिल का जैश से है संबंध

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुजम्मिल के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से गहरे संबंध हैं. पुलिस के पास इस बात के पक्के सबूत हैं. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने फरीदाबाद से एक स्विफ्ट कार बरामद की है. ये कार अल फलाह यूनिवर्सिटी की ही एक लेडी डॉक्टर की बताई जा रही है, जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

जब्त किए गए कार से भी मिले हथियार

कार की तलाशी के दौरान पुलिस को एक क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 कारतूस मिले. इसके अलावा पुलिस को एक पिस्टल, 8 कारतूस, पिस्टल की दो मैगजीन और दो खाली खोखे मिले हैं.

 सूटकेस में छुपा रखा था विस्फोटक

आरोपी डॉ. मुजम्मिल की निशानदेही पर पुलिस ने अब तक 2923 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है, जो विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है. ये अमोनियम नाइट्रेट फरीदाबाद के धौज इलाके में एक किराए के कमरे से मिला.पुलिस के मुताबिक, मुजम्मिल ने करीब 15 दिन पहले ही ये अमोनियम नाइट्रेट मंगवाया था. इसे उसने 8 बड़े और 4 छोटे सूटकेस में छुपा रखा था, ताकि किसी को शक न हो.

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close