विज्ञापन

Budget 2024: बजट में नॉर्थ-ईस्ट के लिए बड़ी घोषणा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं खुलेंगी

Budget Announcements: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं खोली जाएंगी.

Budget 2024: बजट में नॉर्थ-ईस्ट के लिए बड़ी घोषणा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं खुलेंगी
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. (फोटो - IANS)

Big Announcement In Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को लोकसभा में अपना सातवां बजट पेश किया. मोदी सरकार (MOdi 3.0) के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में कई तरह की घोषणाएं हुईं. वित्त मंत्री ने देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट (Northeast) में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर कई बार जोर दिया है. यह घोषणा इसी के तहत मानी जा रही है.

आईपीपीबी देश के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को विभिन्न उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे है. यह डोर स्टेप बैंकिंग (डीएसबी) सेवाओं के साथ ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सुविधाओं का अवसर भी देता है.

IPPB की सौ प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार के पास

इंडिया पोस्ट के व्यापक नेटवर्क के कारण, लाखों ग्राहकों को सहायक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए 1.36 लाख से अधिक डाकघर देश के सबसे दूरदराज के इलाकों तक बैंकिंग को सुलभ बना रहा है. इस साल की शुरुआत में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जिसके आठ करोड़ ग्राहक अब इसकी वित्तीय सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं. डाक विभाग के तहत स्थापित आईपीपीबी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार के पास है. इसे 1 सितंबर, 2018 को लॉन्च किया गया था.

IPPB की सुविधाएं दूरदराज तक

स्थापना के बाद से, आईपीपीबी देश के हर कोने में सुलभ और किफायती बैंकिंग समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित रहा है. वित्तीय समावेशन के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, आईपीपीबी ने दूर दराज और वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर बैंक के फोकस ने निर्बाध लेनदेन की सुविधा प्रदान की है, जिससे बैंकिंग सेवाएं दूर दराज इलाकों तक पहुंचती हैं.

यह भी पढ़ें - Budget 2024: इस बार के बजट में किन्हें क्या मिला? युवा, महिला, कर्मचारी और छात्रों को मिली ये सौगात

यह भी पढ़ें - Budget 2024: आम बजट हुआ पेश, क्या हुआ सस्ता, क्या मंहगा? जानें यहां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP में इन सड़कों को मिलेगी नई रफ्तार, इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए ₹3 हजार करोड़ मंजूर, CM ने कहा थैंक यू
Budget 2024: बजट में नॉर्थ-ईस्ट के लिए बड़ी घोषणा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं खुलेंगी
Union Minister Jyotiraditya Scindia met Manu Bhaker and said thank you for hoisting the country flag on the world stage
Next Article
Manu Bhaker से मिले केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia, कहा-देश के झंडे को विश्व पटल पर फहराने के लिए धन्यवाद
Close