विज्ञापन

Budget 2024: आम बजट हुआ पेश, क्या हुआ सस्ता, क्या मंहगा? जानें यहां

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सातवां बजट पेश किया. इस बजट में आमजनों को कई चीजों पर राहत दी गई है.

Budget 2024: आम बजट हुआ पेश, क्या हुआ सस्ता, क्या मंहगा? जानें यहां

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2024 आज संसद में पेश कर दिया है. ये पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. इस बजट में आम लोगों को खास तोहफा दिया गया है. इस बार बजट में सोना-चांदी, कैंसर दवा,  मोबाइल फोन के अलावा कई चीजों पर राहत मिली है.

कैंसर दवा, सोना-चांदी, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर,  प्लेटिनम, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूडस सस्ता हुआ है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई है. एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई.' 

Latest and Breaking News on NDTV

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15 फीसदी घटाई है. इसके अलावा सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6 फीसदी किया गया है. 

क्या-क्या हुआ सस्ता?

सोना-चांदी सस्ता

प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी

इंपोर्टेड ज्वैलरी

मोबाइल-चार्जर

मोबाइल फोन

कैंसर की दवाएं

मछली का भोजन

चमड़े से बनी वस्तुएं

जानें क्या-क्या हुआ महंगा

वित्त मंत्री ने कुछ टेलिकॉम इक्विपमेंट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है. पहले इन प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी थी, लेकिन अब 15 फीसदी लगेगी. इसके अलावा सरकार ने प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है. इसका मतलब है कि प्लास्टिक से बनी चीजों के दाम बढ़ जाएंगे.

ये भी पढ़े: Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 में टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का ऐलान, नई कर व्यवस्था में 3 लाख रुपए की आय पर टैक्स नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close