Bollywood News in Hindi : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया पत्र लिखा है. इस पत्र में सुकेश ने जैकलीन को उनकी आने वाली फिल्म 'फतेह' के लिए शुभकामनाएं दीं और 2025 को उनके रिश्ते की नई शुरुआत का समय बताया. सुकेश ने पत्र में लिखा, "मेरी लेडी लव जैकी, मेरी बोटा बोम्मा, तुम्हें नए साल की शुभकामनाएं. 2025 हमारा साल होगा. यह वह साल होगा जब मैं अपने प्यार को सबके सामने साबित करूंगा और तुम्हारे लिए बड़ा सरप्राइज दूंगा. दुनिया सोचती है कि मैं जुनूनी हूं, लेकिन मैं सिर्फ तुम्हें प्यार करता हूं. "
उन्होंने ये भी लिखा कि इस साल नकारात्मकता को ठीक करने का समय है. उन्होंने कहा, "दुनिया को साबित करना है कि मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए गए, वह झूठे थे. सच सिर्फ हमारा प्यार और जुनून है."
Photo - Social Media
ये भी पढ़ें :
अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल ! 4 दिसंबर के हादसे के बाद कोर्ट ने दिया आदेश
Pushpa 2 : भगदड़ में घायल बच्चे को 2 करोड़ की मदद, अल्लू अरविंद ने बढ़ाया हाथ
लॉरेंस बिश्नोई - मोबाइल नंबर दे दीजिए, सलमान की एक्स ने गैंगस्टर के लिए लिखा बड़ा मैसेज
बिश्नोई को बोलूं क्या..? सलमान के शूटिंग साइट पर घुसे शख्स के बयान से मचा हड़कंप
सुकेश ने जैकलीन के 'फतेह' के प्रमोशन के दौरान उनके देसी लुक की तारीफ की. उन्होंने कहा, "बेबी, तुम्हारा यह लुक शानदार था. तुम मेरी असली बार्बी डॉल हो. मैं इस साल के सरप्राइज का इंतजार नहीं कर सकता. सबसे बड़ा सरप्राइज होगा हमारे एक साथ वापस आने का. " उन्होंने आगे लिखा, "2025 हमारी नई शुरुआत का साल होगा. मैं वादा करता हूं कि इस साल तुम्हें मुझ पर और हमारे प्यार पर गर्व होगा. हमारी प्रेम कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगी. "
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर अभी जेल में है. उसे हाल ही में एक मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी लेकिन दूसरे मामलों में जमानत अभी बाकी है.