Salman Khan News Today : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स पहुंच गया. भाईजान की सुरक्षा में स चूक के बाद सेट पर सनसनी फ़ैल गई. यही नहीं, बताया जा रहा है कि जब संदिग्ध से पूछताछ की गया तो उसने कहा कि 'बिश्नोई को बोलूं क्या…? ' शख्स के इस बयान से हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. ये घटना मुंबई के जोन-5 इलाके में हुई. मुंबई पुलिस के मुताबिक, दादर वेस्ट में सलमान खान की शूटिंग चल रही थी. वहां पर एक लड़का भी मौजूद था.... जो सलमान का फैन था. ये शख्स शूटिंग देखना चाहता था. लेकिन जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे अंदर जाने से रोका और धक्का-मुक्की हुई, तो गुस्से में उसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस को बुलाकर फिर शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने शख्स का बैकग्राउंड चेक किया. छानबीन के आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा.
फेमस होने के लिए बिश्नोई का नाम
हाल के दिनों में कई लोग सलमान खान को धमकाने की घटनाओं में शामिल हुए हैं. इनमें से कुछ ने यह भी माना कि वे सिर्फ मशहूर होने के लिए ऐसा कर रहे थे. कुछ समय पहले एक शख्स ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल के WhatsApp नंबर पर सलमान को धमकी दी थी लेकिन बाद में माफी मांग ली थी.
सलमान खान से ये हुई है गलती
जानकारी के लिए बता दें कि सलमान 1990 के दशक में काले हिरण (Black Buck) के कथित शिकार के कारण लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर रहे हैं. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले सलमान के करीबी दोस्त और NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) में उनके दफ्तर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
क्यों नाराज़ है बिश्नोई समाज ?
बता दें, लॉरेंस बिश्नोई अपने इंटरव्यू में काफी बार बोल चुका है कि बिश्नोई समाज उनसे काफी नाराज है. इसके पीछे का कारण सलमान खान ने कई साल पहले एक काला हिरण मारा था. लॉरेंस कई बार ये भी बोल चुका है कि सलमान खान राजस्थान (Rajasthan) में मंदिरों में आकर पूजा करें और माफी मांगे.
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
लॉरेंस बिश्नोई - मोबाइल नंबर दे दीजिए, सलमान की एक्स ने गैंगस्टर के लिए लिखा बड़ा मैसेज