विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2024

अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल ! 4 दिसंबर के हादसे के बाद कोर्ट ने दिया आदेश

Allu Arjun Jail : एक्टर अल्लू अर्जुन ने इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कराने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली.

अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल ! 4 दिसंबर के हादसे के बाद कोर्ट ने दिया आदेश
अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल ! 4 दिसंबर के हादसे के बाद कोर्ट ने दिया आदेश

Allu Arjun Latest News in Hindi : हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी... और उसका बच्चा घायल हो गया था. इस मामले में अदालत ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन अचानक से थिएटर पहुंचे. उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी जिससे भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी कड़ी में तेलंगाना पुलिस ने अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया. उन पर और उनकी सुरक्षा टीम तथा थिएटर प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या (धारा 105) और जानबूझकर चोट पहुंचाने (धारा 118) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इन धाराओं के तहत दोषी पाए जाने पर 3 से 10 साल तक की सजा हो सकती है.

अल्लू अर्जुन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा,

ये घटना बहुत दुखद है. मैंने कई बार थिएटर में कार्यक्रम किए हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं महिला के परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

अल्लू अर्जुन ने क्या कहा?

एक्टर अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने का वादा किया और कहा कि वह इस कठिन समय में हर संभव मदद करेंगे. बता दें कि अल्लू अर्जुन ने इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कराने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : 

** Allu Arjun arrested: क्यों गिरफ्तार हुए पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन? जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close