
Shreyas Talpade Heart Attack News : बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर 47 वर्षीय श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा. जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई. हालांकि अब उनकी हालत अब स्थिर है. कल शाम मुंबई के अंधेरी में स्थित बेलव्यू मल्टी स्पेशालिटी हॉपिटल (Bellevue Multispeciality Hospital) में श्रेयस को भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल की तरफ से भी श्रेयस के एडमिट होने और सर्जरी होने की बात की पुष्टि की गई है.
सेट पर कर रहे थे मजाक, घर में असहज महसूस किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ ने बताया कि श्रेयस को आईसीयू में भर्ती किया गया है. वहीं उनकी हाला अब स्थिर है. रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक श्रेयस दिन में शूटिंग कर रहे थे. वहां पर वे एकदम से ठीक से, इसके साथ ही श्रेयस वहां पर मौजूद लोगों के साथ हंसी-मजाक भी कर रहे थे. लेकिन जब वे घर पहुंचे तो उन्हें असहज लगने लगा. ऐसा कहा जा रहा है क जब उनको हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तब वे रास्ते में गिर गए थे. हॉस्पिटल पहंचने के बाद इस बात का पता चला कि श्रेयस को हार्ट अटैक आया था. उसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.
किस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे श्रेयस?
इन दिनों श्रेयस 'वेलकल टू जंगल' के लिए दिग्गज बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. ये फिल्म वेलकम फ्रेंचाइजी का हिस्सा है. मल्टी स्टारर इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त जैसे बड़े सितारे दिखेंगे, वहीं इस मूवी में परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक होंगे.
कब रिलीज होगी वेलकम 3?
'वेलकल टू जंगल' को वेलकम 3 के नाम से भी जाना जा रहा है. बता दें कि यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : रणबीर-साई मार्च में शुरू करेंगे रामायण की शूटिंग; पार्ट 2 में 'रावण' यश का होगा बड़ा रोल