
Ranbir Kapoor in Ramayana : फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के रिलीज होने के बाद हिंदू महाकाव्य पर आधारित एक और फिल्म रामायण (Ramayana) सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम के किरदार में नजर आने वाले हैं. अब इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आयी है. वह खबर है क्या, चलिए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : किंग खान के फैंस पर चढ़ा 'डंकी' का जादू, अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं प्रमोट
अगले साल से शुरू होगी "रामायण" की शूटिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रामायण अगले साल फरवरी-मार्च 2024 से फ्लोर पर जाने वाली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं इस फिल्म का वीएफएक्स ऑस्कर विनिंग कंपनी डीएनईजी (DNEG) डिजाइन करने जा रही है. जो इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस भी करेगी. खबरों की माने तो यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी मैथोलोजिकल फिल्म होने वाली है.
क्या "रावण" बनेंगे यश?
एक रिपोर्ट के अनुसार यश ने फिल्म में रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया था. लेकिन अब सोर्स का कहना है कि यश रावण के किरदार में दिखेंगे. खबरें तो यह भी हैं कि पार्ट वन में राम-सीता और हनुमान का कैरेक्टर पर ज्यादा फोकस रावण का किरदार कम दिखाया जाएगा, लेकिन फिल्म के सेकंड पार्ट में रावण का करैक्टर ज्यादा नजर आएगा. वहीं रणबीर कपूर अगले साल कुछ समय के लिए फिल्म के टेक्निकल रिहर्सल के लिए यूएस जाने वाले हैं.
कब रिलीज होगी "रामायण"?
सूत्रों के मुताबिक फिल्म का पहला पार्ट साल 2025 में रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. वहीं फिल्म में हनुमान का किरदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) निभाने वाले हैं. इस फिल्म को नीतीश तिवारी (Nitish Tiwari) डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : 'एनिमल' के बाद विक्की कौशल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी तृप्ति डिमरी