Kangana Ranaut Said About 12th Fail : विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) साल 2023 की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा. दर्शक विक्रांत मैसी की एक्टिंग की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी 12वीं फेल के बारे में काफी कुछ कहा है. आखिर उन्होंने क्या कहा है, हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : Birthday Special : एक समय डिप्रेशन का शिकार थीं दीपिका पादुकोण, आज हैं बॉलीवुड की 'रानी'
'12वीं फेल' के बारे में कही यह बात
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने विक्रांत मैसी के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है,"क्या शानदार फिल्म है... एक हिंदी मीडियम से होने के नाते में एक रूरल गांव से हूं और अपने स्कूल के सालों में बिना रिजर्वेशन के एंट्रेंस एग्जाम के लिए जनरल कास्ट के स्टूडेंट होने के नाते मैं पूरी फिल्म में रो रही थी. उफ्फ एक फ्लाइट में इतना कभी नहीं रोई, मेरे को-पैसेंजर मुझसे नजरे चुरा रहे थे. मैं शर्मिंदा हूं".
इरफान खान से की विक्रांत मैसी की तुलना
उन्होंने आगे स्टोरी में लिखा," विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया है. विक्रांत अमेजिंग से भी परे हैं. अपने आने वाले वर्षों में वह इरफान खान साहब की कमी को पूरा कर सकते हैं. डियर आपकी प्रतिभा को सलाम".
फिल्म ने की शानदार कमाई
फिल्म 12वीं फेल सिर्फ 20 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है. लेकिन जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+HotStar) पर रिलीज हो चुकी है. बता दें, यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार (Manoj Kumar) की लाइफ पर बेस्ड है.
यह भी पढ़ें : Aamir Khan Daughter's Wedding : फोटोशूट के दौरान रीना दत्ता ने किया किरण राव को इग्नोर, वीडियो हुआ वायरल