
Akshay Kumar News: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) आजकल सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें, यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है जो कि जल्द ही दर्शकों के बीच में आने वाला है. वहीं इस फ्रेंचाइजी के 1 और 2 पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है.
ये भी पढ़ें : फिर से अपनी पत्नी मारिया के साथ शादी के बंधन में बंधे अरशद वारसी, जानें 25 साल बाद एक्टर ने क्यों की कोर्ट मैरिज ?
क्या फिल्म में अक्षय कुमार की होने जा रही है एंट्री ?
फिल्म की कास्टिंग को लेकर बॉलीवुड गलीयारों में नयी-नयी खबर सामने आ रही हैं. इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी एंट्री होने वाली है. वहीं खिलाड़ी कुमार के बारे में फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अक्षय कुमार भूल भुलैया 3 का हिस्सा नहीं है. डायरेक्टर के इस बयान के बाद इन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है.
फिल्म में हुई विद्या बालन की एंट्री
फिल्मों में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya balan) की भी एंट्री हो गयी है. बता दें, भूल भुलैया के फर्स्ट पार्ट में विद्या बालन लीड रोल में नजर आयी थीं. इस फिल्म में उन्होंने मंजूलिका का किरदार निभा कर हर किसी को इंप्रेस किया था.
भूल भुलैया में नजर आए थे अक्षय कुमार
भूल भुलैया फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया था. यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. अक्षय कुमार के फैंस उनको भूलभुलैया के तीसरे पार्ट में देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे थे. लेकिन डायरेक्टर के इस बयान के बाद अक्षय कुमार के फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
ये भी पढ़ें : Rashami Desai Birthday : जानिए वो किस्सा जब रश्मि को हुआ था अपने से 10 साल छोटे एक्टर से प्यार