विज्ञापन

Special Tricolor Garland: बाबा महाकाल के भाल पर सजा तिरंगा, भस्म आरती में पहनाई गई खास माला 

Republic Day Celebration At Mahakal Temple: दूध, दही, घी, शहद व फलों के रस से निर्मित पंचामृत से अभिषेक पूजन के बाद पुजारियों ने श्री महाकालेश्वर के मस्तक पर रजत चंद्र, त्रिपुण्ड, तिरंगे की माला, तीन रंग के कुण्डल व तीन रंगों का वस्त्र अर्पित किए. पुजारियों ने तीन रंगों वाले पुष्प अर्पित कर तीन रंग का टीका भी लगाया.

Special Tricolor Garland: बाबा महाकाल के भाल पर सजा तिरंगा, भस्म आरती में पहनाई गई खास माला 
SPECIAL TRICOLOUR GARLAND OFFERED TO BABA MAHAKAL ON THE OCCASION OF 77TH REPUBLIC DAY

Baba Mahakal Adorned Tricolor: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर सोमवार तड़के 77वें गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा नजर आया. सुबह तड़के ही तीन रंग के वस्त्र से सजाए गए महाकाल मंदिर में विराजमान महाकाल को तीन रंगों के फूलों वाला माला अर्पित कर उनका श्रृंगार किया गया. इस दौरान महाकाल के भाल पर तिरंगा सजा हुआ नजर आया.

दूध, दही, घी, शहद व फलों के रस से निर्मित पंचामृत से अभिषेक पूजन के बाद पुजारियों ने श्री महाकालेश्वर के मस्तक पर रजत चंद्र, त्रिपुण्ड, तिरंगे की माला, तीन रंग के कुण्डल व तीन रंगों का वस्त्र अर्पित किए. पुजारियों ने तीन रंगों वाले पुष्प अर्पित कर तीन रंग का टीका भी लगाया.

ये भी पढ़ें-आजादी के बाद पहली बार तिरंगा फहराएंगे छत्तीसगढ़ के 41 गांव, गणतंत्र दिवस मनाने की जानिए खास वजह

तीन रंगों के वस्त्र में दिखे महाकाल

गौरतलब है 77वें गणतंत्र दिवस सभी सरकारी व निजी संस्थानों में झंडारोहण किया जा रहा है. सोमवार को सबसे पहले बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल को तिरंगे से सजाया गया. रविवार रात ही महाकाल मंदिर को तीन रंगों के वस्त्र से सजाया गया और तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोलने के बाद बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया गया.

ऐसे किया बाबा महाकाल का श्रृंगार

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह तड़के भस्म आरती के दौरान महाकाल को भांग, चन्दन, सिंदूर और आभूषण अर्पित कर कर्पूर आरती की और नैवद्य अर्पित किया गया. मस्तक पर चन्दन का तिलक और सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुंडमाला और रजत जड़ी रुद्राक्ष की माला के साथ पुष्प माला अर्पित कर फल और मिठाई का भोग लगाया.

ये भी पढ़ें-200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा

शनिवार, रविवार और सोमवार यानी एक साथ तीन छुट्टियां पड़ने से गणतंत्र दिवस पर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश के विभिन्न राज्यों से लोग बड़ी संख्या में महाकाल मंदिर पहुंचे हैं. श्रद्धालु महाकाल के साथ अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

बाबा महाकाल के गले 3 रंगों वाली माला 

बताया जाता है कि सोमवार सुबह बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े की और से भस्म अर्पित करने के पश्चात आरती हुई. भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. भस्म आरती के दौरान तीन रंगों के फूलों से निर्मित माला से सजे बाबा महाकाल की छटा श्रद्धालुओं को अभिभूत कर रही थी. 

ये भी पढ़ें-Police Return Lost Shoes: मंदिर से चोरी हुए जूते चोर के घर से उठा लाई MP पुलिस, पीड़ित सरकारी शिक्षक को सौंपा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close