Baba Mahakal Adorned Tricolor: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर सोमवार तड़के 77वें गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा नजर आया. सुबह तड़के ही तीन रंग के वस्त्र से सजाए गए महाकाल मंदिर में विराजमान महाकाल को तीन रंगों के फूलों वाला माला अर्पित कर उनका श्रृंगार किया गया. इस दौरान महाकाल के भाल पर तिरंगा सजा हुआ नजर आया.
ये भी पढ़ें-आजादी के बाद पहली बार तिरंगा फहराएंगे छत्तीसगढ़ के 41 गांव, गणतंत्र दिवस मनाने की जानिए खास वजह
तीन रंगों के वस्त्र में दिखे महाकाल
गौरतलब है 77वें गणतंत्र दिवस सभी सरकारी व निजी संस्थानों में झंडारोहण किया जा रहा है. सोमवार को सबसे पहले बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल को तिरंगे से सजाया गया. रविवार रात ही महाकाल मंदिर को तीन रंगों के वस्त्र से सजाया गया और तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोलने के बाद बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया गया.
ऐसे किया बाबा महाकाल का श्रृंगार
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह तड़के भस्म आरती के दौरान महाकाल को भांग, चन्दन, सिंदूर और आभूषण अर्पित कर कर्पूर आरती की और नैवद्य अर्पित किया गया. मस्तक पर चन्दन का तिलक और सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुंडमाला और रजत जड़ी रुद्राक्ष की माला के साथ पुष्प माला अर्पित कर फल और मिठाई का भोग लगाया.
ये भी पढ़ें-200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा
बाबा महाकाल के गले 3 रंगों वाली माला
बताया जाता है कि सोमवार सुबह बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े की और से भस्म अर्पित करने के पश्चात आरती हुई. भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. भस्म आरती के दौरान तीन रंगों के फूलों से निर्मित माला से सजे बाबा महाकाल की छटा श्रद्धालुओं को अभिभूत कर रही थी.