Jabalpur Doctor Hemlata Srivastava: डॉक्टर हेमलता श्रीवास्तव 79 साल की हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अस्पताल में कई दशकों तक आंखों का इलाज कर हजारों लोगों की जिंदगी रोशन करने वाली यह डॉक्टर आज खुद अंधेरे से घिरी हुई हैं. उम्र के इस पड़ाव पर न केवल अपनों का साथ छूटा, बल्कि जिंदगी की सबसे बड़ी पीड़ाएं भी एक-एक कर उनके हिस्से आ गईं.
जिस महिला ने अपनी पूरी जवानी मरीजों की सेवा में लगा दी, आज वही सिस्टम और समाज की बेरुखी से जूझ रही है. चार साल पहले इकलौते जवान बेटे डॉ. रचित श्रीवास्तव की मौत ने उनकी दुनिया उजाड़ दी. अभी एक माह पूर्व उनके पति डॉ. महेश श्रीवास्तव के निधन के बाद वह पूरी तरह अकेली रह गईं. अब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके लिए सहारा नहीं, बल्कि जी का जंजाल बन चुकी है.
50 करोड़ की संपत्ति पर नजर, जबरन ले जाने का आरोप
जबलपुर के पॉश इलाके राइट टाउन में अकेले रह रहीं रिटायर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमलता श्रीवास्तव की करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कई लोगों की नजर बताई जा रही है. विवाद उस वक्त सुर्खियों में आया, जब 27 जनवरी 2026 को कुछ लोग उन्हें जबरन कार में बैठाकर ले जाते नजर आए. इस घटना पर न केवल उनके पड़ोसी डॉ. अभिजीत मुखर्जी बल्कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जबलपुर शाखा ने भी विरोध जताया.
बहन कनकलता के आरोप, कई डॉक्टरों पर संपत्ति हड़पने की कोशिश का दावा
डॉ. हेमलता श्रीवास्तव की दर्दभरी कहानी में अब उनकी छोटी बहन कनकलता की भी एंट्री हो चुकी है. राजस्थान से जबलपुर पहुंचीं कनकलता ने आरोप लगाया कि कई लोगों की नजर उनकी बहन की संपत्ति पर है. उन्होंने कहा कि सुमित जैन नाम के एक डॉक्टर ने उनकी जमीन पर कथित तौर पर कब्जा जमाकर खुद का क्लिनिक बना लिया और रातों-रात दीवार भी बनवा ली.

Jabalpur Doctor Hemlata Srivastava: जबलपुर डॉक्टर हेमलता श्रीवास्तव की बहन कनकलता.
मीडिया से बातचीत में कनकलता ने दावा किया कि डॉक्टर जैन के अलावा डॉ. तरुण बहरानी और डॉ. मुखर्जी भी उनकी बहन की संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. उनके मुताबिक बीते 11 दिनों से ये लोग उनकी बहन को परेशान कर रहे हैं. करीब दो साल पहले ही डॉ. हेमलता श्रीवास्तव अपनी संपत्ति की जिम्मेदारी गायत्री परिवार को सौंपने का फैसला कर चुकी थीं.
वायरल वीडियो पर सफाई, अपहरण के दावे को बताया फर्जी
27 जनवरी को सामने आए डॉ. हेमलता श्रीवास्तव के कथित अपहरण से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर कनकलता ने कहा कि उनकी बहन का किसी ने अपहरण नहीं किया. वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. उनकी इच्छा के अनुसार ही उन्हें गायत्री मंदिर ले जाया जा रहा था.
गायत्री परिवार का पक्ष और पुलिस जांच
गायत्री परिवार के ट्रस्टी ब्रज बिहारी शर्मा ने बताया कि डॉ. हेमलता श्रीवास्तव की तबीयत खराब चल रही है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में कथित अपहरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया. उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी डॉ. हेमलता श्रीवास्तव तब चर्चा में आई थीं, जब उनकी देखभाल और संपत्ति की जिम्मेदारी गायत्री परिवार को सौंपी गई थी.
जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि डॉ. जैन ने एक आवेदन देकर कहा है कि उन्हें दानपत्र के जरिए जमीन मिली थी. वहीं डॉ. साकेत ने दानपत्र को फर्जी बताते हुए आवेदन दिया है. मदनमहल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
79 साल की रिटायर्ड महिला डॉक्टर अगवा! कार में बैठाकर ले गए लोग, कौन हड़पना चाहता संपत्ति?