Bollywood News: बॉलीवुड सेलेब्स भले ही बड़े पर्दे पर राज करते हों, लेकिन कैमरे से दूर अपने पालतू जानवरों के साथ बिताए उनके पल ही सच में दिल छू जाते हैं. सुकून भरे कडल्स से लेकर मस्ती भरी तस्वीरों तक, अपने फरी फ्रेंड्स के साथ ये सितारे हमें उनकी सॉफ्ट, पर्सनल साइड की झलक दिखाते हैं. आइए नजर डालते हैं उन पलों पर जब बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी पेट पिक्चर्स से हमें वाह कहने पर मजबूर कर दिया.
डायना पेंटी और उनका इंडी डॉग
डायना पेंटी का अपने इंडी डॉग के साथ रिश्ता उनकी सादगी और जमीन से जुड़ी पर्सनैलिटी को दर्शाता है. घर के सुकून भरे पल हों या शांत सैर, उनकी तस्वीरें बिना शर्त प्यार और शांत साथ की कहानी कहती हैं.
समारा तिजोरी और उनका इंडी
समारा तिजोरी अक्सर अपने इंडी डॉग के साथ दिल छू लेने वाले पल शेयर करती हैं. स्क्रीन से दूर उनका यह केयरिंग और गर्मजोशी भरा अंदाज, वफादारी और घर लौटने की सादी-सी खुशी को बखूबी दिखाता है.
राधिका मदान और उनका बोलोग्नीज
राधिका मदान की अपने क्यूट बोलोग्नीज डॉग के साथ तस्वीरें उनकी चुलबुली और वॉर्म पर्सनैलिटी को पूरी तरह कैप्चर करती हैं. चाहे मस्ती भरे कडल्स हों या शांत पल, उनका बॉन्ड प्यार और सुकून से भरा नजर आता है.
रोहित सराफ और उनका छोटा सा माउंटेन डॉग
रोहित सराफ की अपने नन्हे, फुलफी माउंटेन डॉग के साथ तस्वीरें उनकी सॉफ्ट और केयरिंग साइड दिखाती हैं. बॉय-नेक्स्ट-डोर चार्म और छोटे से प्यारे पपी का कॉम्बिनेशन इन पलों को और भी दिल पिघलाने वाला बना देता है.
जान्हवी कपूर और उनकी हस्की
जान्हवी कपूर का अपनी हस्की के लिए प्यार उनकी हर पेट तस्वीर में साफ झलकता है. क्यूट स्नगल्स हों या आउटडोर मस्ती, यह जोड़ी हर बार इंटरनेट का दिल जीत लेती है.
कार्तिक आर्यन और उनका बोलोग्नीज
कार्तिक आर्यन का अपने बोलोग्नीज डॉग के साथ रिश्ता पूरी तरह खुशी से भरा है. ढेर सारे हग्स, मुस्कान और मस्ती भरे लम्हों वाली उनकी पोस्ट्स उनके फन-लविंग नेचर और पेट के लिए गहरे प्यार को दिखाती हैं.
आलिया भट्ट और उनकी पर्शियन कैट
आलिया भट्ट के अपनी पर्शियन कैट के साथ पल सुकून, शांति और साइलेंट लव से भरे होते हैं. घर पर आराम करते हुए या शांत कडल्स में, उनकी तस्वीरें इस खूबसूरत बॉन्ड को बखूबी दर्शाती हैं.
यह भी पढ़ें : विपुल अमृतलाल शाह की 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' का खौफनाक मोशन पोस्टर हुआ रिलीज