विज्ञापन

20वीं सालगिरह पर 'रंग दे बसंती' की स्पेशल स्क्रीनिंग, कास्ट और क्रू होंगे शामिल

Rang De Basanti Latest: 26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई रंग दे बसंती ने इस रिपब्लिक डे पर अपने थिएट्रिकल सफर के 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स फिल्म की कास्ट और क्रू के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रख रहे हैं.

20वीं सालगिरह पर 'रंग दे बसंती' की स्पेशल स्क्रीनिंग, कास्ट और क्रू होंगे शामिल
bollywood news

Rang De Basanti Latest: राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) के निर्देशन में बनी रंग दे बसंती (Rang De Basanti) भारतीय सिनेमा की सबसे असरदार फिल्मों में से एक मानी जाती है, जिसने फिल्ममेकिंग और सामाजिक मुद्दों पर कहानी कहने के तरीके को नई दिशा दी. आमिर खान, आर माधवन, सिद्धार्थ सूर्यनारायण, सोहा अली खान, शर्मन जोशी, कुणाल कपूर, अनुपम खेर और अतुल कुलकर्णी जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म देशभर में एक बड़ा फेनोमेना बन गई थी. अपनी ताकतवर कहानी और बेखौफ आवाज के जरिए फिल्म ने न सिर्फ चर्चाएं छेड़ीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में गहरी छाप भी छोड़ी.

रिपब्लिक डे पर

26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई रंग दे बसंती ने इस रिपब्लिक डे पर अपने थिएट्रिकल सफर के 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स फिल्म की कास्ट और क्रू के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रख रहे हैं. 30 जनवरी को मुंबई में होने वाली इस स्क्रीनिंग में डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ आमिर खान, सिद्धार्थ सूर्यनारायण, सोहा अली खान, कुणाल कपूर और अतुल कुलकर्णी भी शामिल होंगे. एक सच्ची कल्ट क्लासिक के तौर पर रंग दे बसंती की 20वीं सालगिरह पूरी टीम के लिए यादों से भरा खास पल होने वाली है, जहां दो दशक बाद वे अपनी इस मास्टरपीस को फिर से जीएंगे. बेखौफ सोच और देशभक्ति की भावना जगाने की ताकत के चलते रंग दे बसंती आज भी दिलों में अपनी खास और बेमिसाल जगह बनाए हुए है.

अहम भूमिकाओं में

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी रंग दे बसंती में आमिर खान, आर. माधवन, सिद्धार्थ सूर्यनारायण, सोहा अली खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, अनुपम खेर और अतुल कुलकर्णी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म कुछ बेफिक्र युवाओं की कहानी दिखाती है, जिनकी जिंदगी आजादी के सेनानियों पर डॉक्यूमेंट्री बनाते हुए बदल जाती है. क्रांतिकारियों की भूमिका में उतरते ही वे भ्रष्टाचार और अन्याय से रूबरू होते हैं और फिर ऐसा मजबूत कदम उठाते हैं जो उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल देता है.

यह भी पढ़ें : विपुल अमृतलाल शाह की 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' का खौफनाक मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close