Ratlam Drugs Factory: रतलाम जिले में चिकलाना गांव के ड्रग्स फैक्ट्री मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मामले में 18 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अब 7 और नए नाम सामने आए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. वन विभाग अभी नींद में है, क्योंकि मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है, जबकि दिलावर के मकान से बड़े पैमाने पर चंदन की लकड़ियां और राष्ट्रीय पक्षी मोर भी जब्त किए गए थे.

दूसरी ओर चिकलाना ड्रग्स फैक्ट्री में बनी एमडी ड्रग्स मुंबई के बार, पार्टियों और क्लबों में सप्लाई की जाती थी. इसकी जानकारी जुटाने के लिए रतलाम पुलिस मुंबई गई हुई है. वहीं, पुलिस अब दिलावर खान की संपत्ति जांच रही है, जिसे सफेमा एक्ट के तहत जब्त किया जाएगा.
पुलिस कर्मियों से कनेक्शन
इसके अलावा जांच टीम तब चौंक गई, जब पता चला कि दिलावर के कई पुलिस कर्मियों से कनेक्शन हैं. रतलाम पुलिस इनकी अंदरूनी जांच कर रही है.
16 जनवरी को पुलिस ने मारा था छापा
गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात पुलिस में चिकलाना में दिलावर खान के घर पर दबिश देकर एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी थी, जिसमें पुलिस ने 11 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ ही कुल 15 करोड़ रुपये का माल जब्त किया था. पुलिस ने दिलावर के घर से एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी सहित सेना के आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए थे. इसके अलावा मौके से दस किलो एमडी ड्रग, दो बंदूकें और 90 जिंदा कारतूस, पांच महंगी कारें भी बरामद कीं.
इस मामले में राजस्थान का मोस्ट वॉन्टेड आरोपी याकूब लाला भी गिरफ्तार किया गया. लंबे समय से फरार चल रहा याकूब लाला इस ड्रग नेटवर्क का अहम किरदार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा