Ranveer Singh Latest: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने धुरंधर (Dhurandhar) के साथ हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस इतिहास को नया रूप दे दिया है. वह भारत में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म को लीड करने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन गए हैं. इससे पहले भी वह अपनी पीढ़ी के एकमात्र स्टार थे, जिनकी फिल्म 1000 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड क्लब में शामिल हुई थी. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ रणवीर अब बाहुबली, केजीएफ और पुष्पा जैसी फिल्मों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ऐसी फिल्में जिन्होंने सिर्फ सफलता नहीं पाई, बल्कि थिएटर बिजनेस का स्तर ही बदल दिया.
भारत तक सीमित नहीं
आंकड़े इस उपलब्धि की बड़ी तस्वीर दिखाते हैं. धुरंधर ने भारत में करीब 891 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो ग्रॉस में लगभग 1052 करोड़ रुपये बैठता है. फिल्म का असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा, ओवरसीज से भी इसने करीब 298 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. ये आंकड़े धुरंधर को सिर्फ ब्लॉकबस्टर नहीं, बल्कि एक बड़ा सिनेमाई घटनाक्रम साबित करते हैं. ऐसे दौर में जहां सफलता अक्सर थोड़े समय की होती है, रणवीर सिंह ने एक ऐसा पल दिया है जो एक पूरे दौर को परिभाषित करता है. फिल्म में ‘हम्जा' के किरदार में उन्होंने दर्शकों के बीच ऐसा जोश पैदा किया कि इसे अब 'हम्जा फीवर' कहा जा रहा है. यह किरदार सिर्फ देखा नहीं गया, बल्कि हर उम्र और वर्ग के लोगों ने इसे अपनाया, चर्चा की और सेलिब्रेट किया.
फिल्म को आगे ले जा सकते
क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस दोनों के लिहाज से धुरंधर एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई. रणवीर की परफॉर्मेंस में जबरदस्त तीव्रता और बड़े स्तर का आकर्षण था, जिसने साबित किया कि वह सिर्फ अपनी मौजूदगी से फिल्म को आगे ले जा सकते हैं. पार्ट 1 के अंत तक वह सिस्टम के भीतर मुकाबला नहीं कर रहे थे बल्कि अपनी अलग जगह बना चुके थे, जो सीधे रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई.
यह भी पढ़ें : 20वीं सालगिरह पर 'रंग दे बसंती' की स्पेशल स्क्रीनिंग, कास्ट और क्रू होंगे शामिल