
Bigg Boss 17 : आज कल बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) सुर्खियों में बना हुआ है. यह वह रियलिटी शो है, जिसको हर घर में देखा जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) फ्लोरा सैनी (Flora Saini) और बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम (Jahanara Alam) वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस 17 में नजर आने वाली हैं. हालांकि इस बात की अभी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. इन नामों में सबसे ज्यादा चर्चा बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम की है.
यह भी पढ़ें : बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, कही ये बात
जहांआरा का नाम तेज गेंदबाजों में है शामिल
जहांआरा ज्यादातर अपने लुक्स और आई मेकअप को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. आपको बता दें, जहांआरा बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजों में से एक हैं. अगर जहांआरा का नाम इस रियलिटी शो के लिए कंफर्म होता है तो वह बिग बॉस 17 के घर में अपनी खूबसूरती से छा जाएंगी. जहांआरा अपनी रियल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं. वह अपने लुक और आउटफिट पर काफी ज्यादा ध्यान देती हैं.
फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुकी हैं जहांआरा
जहांआरा बाकी सब खिलाड़ियों से बिल्कुल ही अलग हैं. क्योंकि वह जब भी फील्ड पर उतरती हैं तो अपने "आई मेकअप" से लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं. लोग अक्सर उनसे यही सवाल पूछते हैं कि, वह कौन सा काजल लगाती हैं, जो बिल्कुल भी स्मज नहीं होता है. हमेशा चर्चाओं में रहने वालीं जहांआरा को फिल्मों में काम करने के कई ऑफर भी मिल चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपना पैशन सिर्फ क्रिकेट को ही चुना. जहांआरा दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें : Emmy Awards: एकता कपूर और वीर दास ने जीता इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड, जानें किस काम के लिए मिला ये सम्मान