विज्ञापन

समय कितनी तेज़ी से बीत गया... अभिषेक के जन्मदिन पर बोले अमिताभ बच्चन, दिखाई पुरानी तस्वीर

Bollywood News in Hindi : अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय से शादी की. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है. अमिताभ की इस पोस्ट के बाद फैंस ने भी अभिषेक को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दीं.

समय कितनी तेज़ी से बीत गया... अभिषेक के जन्मदिन पर बोले अमिताभ बच्चन, दिखाई पुरानी तस्वीर
"समय कितनी तेज़ी से बीत गया..." अभिषेक के जन्मदिन पर बोले अमिताभ बच्चन, दिखाई पुरानी तस्वीर

Abhishek Bacchan Birthday : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को उनके 49वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने पेज पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वे मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अस्पताल का स्टाफ भी दिख रहा है. इस तस्वीर के साथ बिग बी ने लिखा, "अभिषेक 49 साल के हो गए. 5 फरवरी 1976 का वो दिन जैसे कल की ही बात लगती है. समय बड़ी तेजी से आगे बढ़ गया है.

अमिताभ बच्चन ने क्या कहा ?

अमिताभ ने लिखा कि कभी-कभी मन में कुछ कहने की इच्छा होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे गलत समझा जा सकता है. इसलिए कुछ बातें मन में ही रखना बेहतर होता है. उन्होंने ये इशारा भी किया कि बिना तथ्य के बातें फैलाने से बचना चाहिए.

अभिषेक का कैसा रहा फिल्मी सफर ?

अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में करीना कपूर के साथ फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि शुरुआती दौर में उन्हें कई असफलताओं का सामना करना पड़ा. लेकिन साल 2004 में आई फिल्म 'धूम' ने उनके करियर को अलग मुकाम तक पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने 'युवा', 'सरकार', 'बंटी और बबली', 'गुरु' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की. दर्शकों ने उनके काम की खूब तारीफ की थी. 

ये भी पढ़ें : 

• उदित नारायण ने किस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच भारत रत्न पाने की इच्छा की जाहिर

• अरबों के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, यहां से होती है मोटी कमाई

• कौन हैं चन्द्रिका टंडन? ग्रैमी पुरस्कार जीतकर संगीत की दुनिया में लहराया परचम

• आमिर खान के भिखारी के गेटअप को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय से शादी की. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है. अमिताभ की इस पोस्ट के बाद फैंस ने भी अभिषेक को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दीं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close