New Year 2025: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर इन दिनों कई अफवाएं सामने आ रही हैं. कोई कह रहा है कि ये दोनों अब एक दूसरे से अलग हो गए हैं. इसका प्रमाण सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई फोटोज और विडियोज हैं. जिनमें ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार के साथ नजर नहीं आ रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर ने ऐश्वर्य राय को लेकर ऐसी बात कही है, जिसके बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं.
सिंगर सोना महापात्रा ने ये कहा
बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने ऐश्वर्या राय के बारे में काफी कुछ खुलासा किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई इंसान बेचारों हो तो उसे नई जगह पर ढलने में दिक्कत नहीं होती है. मुझे याद है जब मैं मुंबई में एनआईडी एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए आई थीं. जहां मेरी मुलाकात ऐश्वर्या राय से हुई थीं. उस समय ऐश्वर्या आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं. वह मुझसे उम्र में काफी बड़ी हैं. उस जमाने में वह बहुत सुंदर दिखती थीं. उनको पता था कि अच्छे से बात कैसे करनी चाहिए. एक समय ऐसा भी आया जब मैं ऐश्वर्या को देखकर चौक गईं. मैंने मन में सोचा कि यह वह लड़की ही नहीं है. जिससे मैं मिली थी. मिस वर्ल्ड बनने के बाद वो काफी बदल गईं. ऐश्वर्या राय जिस इंडस्ट्री में हैं, वहां आपको ज्यादा स्मार्ट होने की जरूरत नहीं है. लेकिन वो हैं. वह पहले बहुत खुश रहती थीं, वह उनका दौर था. मैं यहां गलत भी हो सकती हूं, लेकिन मैंने उनमें बदलाव देखें हैं.
इस फिल्म से किया था डेब्यू
ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म और प्यार हो गया (Aur Pyaar Ho Gaya) से डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन ऐश्वर्या राय के सितारे सातवें आसमान पर पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें : New Year 2025: साल 2024 कि वो फिल्में जिसने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, देखें पूरी लिस्ट