विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

उदित नारायण ने किस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच भारत रत्न पाने की इच्छा की जाहिर

Udit Narayan: एक रिपोर्ट के अनुसार सिंगर उदित नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत रत्न पाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि मुझे अभी तक कई फिल्म अवार्ड्स मिल चुके हैं जिनमें नेशनल अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड, पदम श्री जैसे अवार्ड शामिल हैं.

उदित नारायण ने किस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच भारत रत्न पाने की इच्छा की जाहिर
Udit Narayan

Udit Narayan: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने लाइव शो में एक फीमेल फैन को किस करते हुए नजर आए. यह वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई हैरान हो गया था और कुछ लोगों ने तो उनको ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है. बता दें, उदित नारायण ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी हिट गाने गए हैं, जहां उनके फैंस आज के समय भी काफी लंबी तादात में हैं. हाल ही में इन सब के बीच सिंगर ने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर हर कोई उनकी ही बात कर रहा है.

भारत रत्न की इच्छा जाहिर की 

एक रिपोर्ट के अनुसार सिंगर उदित नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत रत्न पाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि मुझे अभी तक कई फिल्म अवार्ड्स मिल चुके हैं जिनमें नेशनल अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड, पदम श्री जैसे अवार्ड शामिल हैं. मैं लता जी की तरह ही भारत रत्न पाने की इच्छा रखता हूं. क्योंकि वह मेरी आइडल हैं. बता दें, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने लता मंगेशकर को अपनी पसंदीदा को-सिंगर बताया और यह भी कहा कि मुझे अब तक जो कुछ भी मिला है. वह माता सरस्वती की कृपा से मिला है.

किस कॉन्ट्रोवर्सी पर ये कहा 

रिपोर्ट के अनुसार उदित नारायण ने वायरल वीडियो पर अपनी राय रखी. उन्होंने लाइव शो के दौरान हुए विवाद को लेकर कहा कि इसको लेकर मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं है. मैंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे मुझे, मेरे परिवार या देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो. फिर मैं उम्र के इस पड़ाव पर ऐसा कुछ क्यों करूंगा और वह भी तब, जब मैं सब कुछ हासिल कर चुका हूं. यहां मेरे और फैंस के बीच सच्चा और कभी न टूटने वाला बॉन्ड है. आपने जो वीडियो देखा है वह मेरे और फैंस के बीच का प्यार था. वह मुझे प्यार करते हैं और मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं. बता दें, उदित नारायण का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Chandrika Tandon: कौन हैं चन्द्रिका टंडन? ग्रैमी पुरस्कार जीतकर संगीत की दुनिया में लहराया परचम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close