
Aishwarya Rai In Cannes 2025: इन दिनों कांस 2025 (Cannes 2025) चल रहा है. जिसमें बॉलीवुड सितारे धमाल मचा रहे हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से लेकर जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) तक ये एक्ट्रेस कांस में नजर आईं. बता दें, काफी दिनों से फैंस बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का इस इवेंट में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे. जहां उनका इंतजार खत्म हो चुका है. बीते दिन ऐश्वर्या राय कांस 2025 में पहुंचीं. जहां उनके साथ बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं. ऐश्वर्या के लुक ने सबको अपनी तरफ खींच लिया.
जब ऐश्वर्या राय ने कांस में मारी एंट्री
हाल ही में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं. जहां उन्होंने धमाकेदार एंट्री ली. उनके आते ही वहां मौजूद मीडिया और उनके फैंस ने एक्ट्रेस का जोरदार स्वागत किया. बता दें, एक फैन पेज ने ऐश्वर्या राय का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में ऐश्वर्या राय अपने फैंस को हाथ हिलाते हुए नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या राय अपने आउटफिट में बहुत ही सुंदर दिखाई दे रही हैं. उन्होंने नीले कलर का आउटफिट पहना है. वहीं आराध्या बच्चन भी स्टाइलिश लुक में हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं.
कान्स 2025 फिल्म फेस्टिवल के लिए बेटी संग फ्रांस पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, मां-बेटी का यूं हुआ वेलकम https://t.co/XuSTYrRdO4 #Cannes #FilmFestival #AishwaryaRai #Aishwarya #France pic.twitter.com/z7G9OqaJlZ
— Axis Metro (@axis_metro16892) May 20, 2025
ऐश्वर्या राय का वर्कफ्रंट
अगर ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि वह मणिरत्नम की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं. जहां उनके साथ उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन नजर आएंगे. ऐश्वर्या राय काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं. उनके फैंस उनकी पर्दे पर वापसी का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें भी सोशल मीडिया पर चल रही थीं. जहां इनसे जुड़े काफी विडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे. अब मणिरत्नम की यह फिल्म कब शुरू होगी, यह तो समय आने पर ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें : Pratik Gandhi Exclusive: जब 175 साल पुरानी बात का किया जिक्र, कहा- 'ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले..'