Aamir Khan Latest: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) किसी ना किसी बात को लेकर लोगों की जुबान पर रहते हैं. बता दें, आमिर खान बॉलीवुड के वह एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदार करके हर किसी के दिल में एक खास जगह बनाई है. जहां फिल्म 3 ईडियट्स (3 Idiots) के प्रमोशन के समय आमिर खान ने अपना गेटअप बदलकर भारत के कई छोटे-छोटे शहरों में जाकर फिल्म को प्रमोट किया. जहां एक्टर का यह अंदाज भी दर्शकों को काफी पसंद आया. अब बॉलीवुड एक्टर भिखारी का गेट अप लेकर लोगों के बीच घूम रहे हैं. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. अब इस बात को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
हुआ बड़ा खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि मुंबई की सड़कों पर भिखारी बनकर जो शख्स घूम रहा है. वह आमिर खान नहीं बल्कि कोई और है. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर के करीबी सूत्र ने इस बात को लेकर कहा है कि वह शख्स आमिर खान नहीं हैं, बल्कि कोई दूसरा इंसान है. उन्होंने यह भी कहा कि कृपया करके ऐसी किसी भी बात पर आप विश्वास ना करें. क्योंकि यह सब झूठ है, यह सिर्फ एक अफवाह है. जिसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है.
आमिर खान का वर्कफ्रंट
अगर आमिर खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म इस साल 25 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में नजर आए थे, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप हो गई. जिसके बाद आमिर खान काफी निराश हो गए थे. जहां अब आमिर खान को अपनी इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. जहां आमिर खान के फैंस भी उनको फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं.
ये भी पढ़ें- उदित नारायण ने किस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच भारत रत्न पाने की इच्छा की जाहिर