विज्ञापन

Chandrika Tandon: कौन हैं चन्द्रिका टंडन? ग्रैमी पुरस्कार जीतकर संगीत की दुनिया में लहराया परचम

Grammy Award winner Chandrika Tondon: चेन्नई में पली-बढ़ी चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद ‘रिकॉर्डिंग अकेडमी’ से साक्षात्कार में ग्रैमी पुरस्कार जीतने को एक शानदार अनुभव बताया है. रिकी केज और नीला वासवानी, फाल्गुनी शाह के बाद चंद्रिका टंडन चौथी अमेरिकी भारतीय गायिका हैं, जिन्हें ग्रैमी पुरस्कार जीता है.

Chandrika Tandon: कौन हैं चन्द्रिका टंडन? ग्रैमी पुरस्कार जीतकर संगीत की दुनिया में लहराया परचम
Grammy Award 2025 Winner Chandrika Tondon

Grammy Award 2025 winner: भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) ने संगीत की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड ग्रैमी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है.चंद्रिका टंडन को उनके ग्रैमी एल्बम ‘त्रिवेणी' के लिए ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम' श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता है.

Officer Bitiya: टीकमगढ़ की कविता ने YouTube से की पढ़ाई और डिप्टी कलेक्टर बन गई

चेन्नई में पली-बढ़ी चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद ‘रिकॉर्डिंग अकेडमी' से साक्षात्कार में ग्रैमी पुरस्कार जीतने को एक शानदार अनुभव बताया है. रिकी केज और नीला वासवानी, फाल्गुनी शाह के बाद चंद्रिका टंडन चौथी अमेरिकी भारतीय गायिका हैं, जिन्हें ग्रैमी पुरस्कार जीता है.

‘पेप्सिको' की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं चंद्रिका टंडन

 ‘पेप्सिको' की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी की बड़ी बहन चंद्रिका टंडन ने गायिका के साथ-साथ एक उद्यमी भी हैं. चंद्रिका टंडन अपने सहयोगियों दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता है.

पिता ने जिस बेटी को गोली मारी उसका आखिरी वीडियो, कहा- मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं पर...

सर्वश्रेष्ठ ‘न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम' श्रेणी में ‘ब्रेक ऑफ डॉन' - रिकी केज, ‘ओपस' - रयूची साकामोटो, ‘चैप्टर टू: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन' - अनुष्का शंकर और ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट' - राधिका वेकारिया को भी नामांकन मिला था.

एल्बम ‘त्रिवेणी' के लिए ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम' श्रेणी में जीता ग्रैमी 

चंद्रिका टंडन ने अपने सहयोगियों दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता है. रविवार को लॉस एंजिलिस के ‘क्रिप्टोडॉटकॉम एरेना'में ‘रिकॉर्डिंग अकेडमी' द्वारा आयोजित सबसे बड़े संगीत पुरस्कार समारोह के 67वें संस्करण में विजेता घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें-कौन हैं अल्फिया खान? ओवैसी के '15 मिनट' वाले बयान पर REEL बना बुरी तरह फंसी MBA छात्रा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close