विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड में बेटियों का जलवा, 12वीं में तीनों स्ट्रीम की टॉपर, इनाम का ऐलान

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड ने इंटर टॉपर को इनाम देने की घोषणा भी की है. पहले स्थान पर आने वाले को दो लाख रुपये का पुरस्‍कार प्रदान क‍िया जाएगा. इसी तरह दूसरे स्थान पर आने वाले को 1.50 लाख, तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार और चौथे एवं पांचवें स्थान पर आने वाले को 30-30 हजार रुपये देने की घोषणा हुई है. वहीं, लैपटॉप और मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा.

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड में बेटियों का जलवा, 12वीं में तीनों स्ट्रीम की टॉपर, इनाम का ऐलान
Bihar Board Result 2025: बेटियों ने मारी बाजी

Bihar Board Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार 25 मार्च को 12वीं परीक्षा के परिणाम (Bihar Board Result) घोषित कर दिए. इस साल 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर की परीक्षा पास की है. तीनों ही संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की. घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि आकाश कुमार ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बेटियों का रहा जलवा

इस बार भी तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में छात्राओं ने शीर्ष स्थान हासिल कर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है. आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह, साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल और कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने टॉप किया. रिजल्ट में 86.56 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इस वर्ष आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं. 

JEE Main Result 2025: स्टूडेंट ने दी जान! गौतम अदाणी की सलाह-असफलता को आखिरी मंजिल न समझें

आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी (वैशाली) और शाकिब शाह (बक्सर) ने संयुक्त रूप से टॉप किया. दोनों ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर 94.6 प्रत‍िशत स्कोर किया. दूसरे स्थान पर अनुष्का कुमारी (मुजफ्फरपुर) और रोकैया फातिमा (बेगूसराय) रहीं, जिन्होंने 500 में से 471 अंक (94.2 प्रत‍िशत) प्राप्त किए. तीसरे स्थान पर आरती कुमारी (सारण), सानिया कुमारी (सोनपुर) और अंकित कुमार (गया) ने 500 में से 470 अंक (94 प्रत‍िशत) हासिल किए. चौथे स्थान पर अंशु रानी (पटना) ने 500 में से 469 अंक (93.8 प्रत‍िशत) प्राप्त किए. पांचवें स्थान पर चंद्रमणि लाल (मुजफ्फरपुर), ऋषु कुमार (सहरसा), संजना कुमारी (मुजफ्फरपुर), तनु कुमारी (पूर्वी चंपारण) और अर्चना मिश्रा (गया) ने 500 में से 468 अंक (93.6 प्रत‍िशत) प्राप्त कर अपनी जगह बनाई.

कॉमर्स स्ट्रीम में भी छात्राओं ने बढ़त बनाई. पहले स्थान पर रौशनी कुमारी (वैशाली) रहीं, जिन्होंने 500 में से 475 अंक प्राप्त कर 95 प्रत‍िशत स्कोर किया. दूसरे स्थान पर अंतरा खुशी (औरंगाबाद) ने 500 में से 473 अंक (94.6 प्रत‍िशत) प्राप्त किए. तीसरे स्थान पर सृष्टि कुमारी (मधुबनी) और निशांत राज ने 500 में से 471 अंक (94.2 प्रत‍िशत) प्राप्त किए. चौथे स्थान पर निधि शर्मा (अररिया) और अदिति सोनकर (रोहतास) ने 500 में से 470 अंक (94 प्रत‍िशत) प्राप्त किए. पांचवें स्थान पर अंशु कुमारी (भोजपुर) ने 500 में से 469 अंक (93.8 प्रत‍िशत) प्राप्त किए.

MPPSC Result 2022 Out : दीपिका पाटीदार अव्वल, टॉपर्स की लिस्ट में इन धुरंधरों ने बनाई जगह

साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल(पश्चिम चंपारण) ने 500 में से 484 अंक प्राप्त कर 96.8 प्रत‍िशत स्कोर के साथ टॉप किया. दूसरे स्थान पर आकाश कुमार (अरवल) रहे, जिन्होंने 500 में से 480 अंक (96 प्रत‍िशत) प्राप्त किए. तीसरे स्थान पर रवि कुमार (पटना) ने 500 में से 478 अंक (95.6 प्रत‍िशत) हासिल किए. चौथे स्थान पर अनुप्रिया (जमुई) और प्रशांत कुमार (वैशाली) ने 500 में से 477 अंक (95.4 प्रत‍िशत) प्राप्त किए. पांचवें स्थान पर अतुल कुमार मौर्य (कैमूर), अंकित कुमार (बेगूसराय) और वर्षा रानी ने 500 में से 476 अंक (95.2 प्रत‍िशत) प्राप्त कर अपनी जगह बनाई.

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025: मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! चैत्र नवरात्रि पर इन ट्रेनों का रहेगा हाल्ट

यह भी पढ़ें : Indore: महू जामगेट गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा! आर्मी ट्रेनी अफसर से हुई थी मारपीट

यह भी पढ़ें : Delhi Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए के ऐतिहासिक बजट से दिल्ली वालों को मिली ये सौगातें, जानिए CM रेखा गुप्ता की घोषणाएं

यह भी पढ़ें : Tax Payment: प्रॉपर्टी टैक्स से लेकर कंज्यूमर चार्ज तक में मिलेगी छूट, इस तारीख से पहले कर दें भुगतान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close