विज्ञापन

Delhi Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए के ऐतिहासिक बजट से दिल्ली वालों को मिली ये सौगातें, जानिए CM रेखा गुप्ता की घोषणाएं

Delhi Budget 2025: 27 मार्च को विधानसभा में बजट पर बहस के बाद वोटिंग होगी. बजट प्रस्तुत करने के दौरान मुख्यमंत्री लगातार कहती रही हैं कि 'विकसित दिल्ली' का बजट लोगों का बजट है. दिल्ली सरकार को ईमेल और वॉट्सएप के जरिए बजट पर जनता से 10 हजार से ज्यादा सुझाव मिले हैं.

Delhi Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए के ऐतिहासिक बजट से दिल्ली वालों को मिली ये सौगातें, जानिए CM रेखा गुप्ता की घोषणाएं
Delhi Budget 2025, CM Rekha Gupta: दिल्ली के बजट में क्या कुछ रहा खास?

Delhi Budget 2025: सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने विधानसभा (Delhi Vidhan Sabha) में ऐलान किया कि 2025-26 का दिल्ली का बजट (Delhi Budget) 1 लाख करोड़ रुपये का है. मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा, "यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है. जहां साल दर साल बजट बढ़ने की बजाय घटा, जीडीपी की दर कम रही, प्रति व्यक्ति आय देश की तुलना में कम गति में बढ़ी." सीएम रेखा ने कहा- मैं आपके माध्यम से दिल्ली की जनता को ये बताना चाहती हूं कि आज तक की सरकारों के राज में 2023 में 78 हजार 800 करोड़ का बजट था. 24-25 का बजट घटकर सिर्फ 76 हजार करोड़ रह गया. ये दिल्ली में सबसे खराब स्थिति थी. इस बार का दिल्ली का बजट एक लाख करोड़ रुपये का है. ये ऐतिहासिक है.

CM किए ये ऐलान

सीएम ने कहा कि मैं बजट पेश कर रही हूं. आज का बजट साधारण नहीं है. दिल्ली की जनता और पूरा देश सदन के माध्यम से बजट सुन रहा है. दिल्ली की नई सरकार ऐतिहासिक जनादेश लेकर यहां आई है. इस सरकार का पहला बजट कैसा होगा, आज यहां पूरा देश देख रहा है. ये बजट पिछले 10 साल से बेहाल हुई दिल्ली को संभालने का पहला कदम है.

Tax Payment: प्रॉपर्टी टैक्स से लेकर कंज्यूमर चार्ज तक में मिलेगी छूट, इस तारीख से पहले कर दें भुगतान

सीएम ने आगे कहा, "यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है. जहां साल दर साल बजट बढ़ने की बजाय घटा, जीडीपी की दर कम रही, प्रति व्यक्ति आय देश की तुलना में कम गति में बढ़ी. राजस्व शराब घोटाला, जल माफिया के चलते सरकारों को नहीं मिल रहा था. अब आपदा सरकार के दिन चले गए हैं. इस ऐतिहासिक बजट में कैपिटल एक्सपेंडीचर को दोगुनी बढ़ोतरी दी गई है. पिछली बार 15 हजार करोड़ की तुलना में 28 हजार करोड़ का आवंटन कैपिटल एक्सपेंडीचर में किया गया है."

  • हर घर तक पहुंचेगा साफ पानी, सीवर सिस्टम होगा अपग्रेड.
  • जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ₹9,000 करोड़ का आवंटन किया गया है.
  • इससे नई जल पाइपलाइन बिछाई जाएंगी, सीवर लाइनों का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी.
"पहली कैबिनेट में ही आयुष्मान भारत योजना लागू करने की घोषणा की गई, दिल्ली सरकार ने भारत सरकार के 5 लाख के अलावा 5 लाख का टॉप अप करके 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य इंश्योरेंस का टॉप अप देने का फैसला किया"

रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री, दिल्ली

MP Budget 2025 : वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए तीर्थ यात्रा योजना को बजट में क्या मिला ?

मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी की नाकामियां गिनाते हुए कहा, "पिछली सरकार विकास के हर पहलू में विफल रही. यमुना गंदी थी, सड़कें क्षतिग्रस्त थीं, वायु प्रदूषण बहुत अधिक था. दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी घाटे में थी. गंदा पानी और ओवरफ्लो सीवर दिल्ली की पहचान बन गए थे."

  • 100 करोड़ के बजट से 100 झुग्गी झोपड़ी कॉलोनियों में अटल कैंटीन की स्थापना कर जरुरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा.
  • भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जहां कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिलेगा.
  • मजबूत बुनियादी ढांचा, तेज विकास की रफ्तार. ₹28,000 करोड़ के पूंजीगत व्यय से दिल्ली में सड़क, पुल, जल निकासी, ट्रांसपोर्ट और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में व्यापक सुधार होगा. यह बजट दिल्ली को एक स्मार्ट और आधुनिक शहर में बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम है.

Delhi Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए के ऐतिहासिक बजट से दिल्ली वालों को मिली ये सौगातें, जानिए CM रेखा गुप्ता की घोषणाएं

सीएम ने कहा कि एक नई परियोजना, 'NEEV-New Era of Entrepreneur Ecosystem and Vision', शुरू की जाएगी. इस पहल के तहत, बच्चों को आवश्यक कौशल के साथ प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्हें आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं के लिए तैयार करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, नीव परियोजना के लिए ₹20 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50,000 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे. सड़क और पुल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3843 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. स्लम और झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

बता दें, भाजपा सरकार 26 साल बाद बजट 2025-26 पेश कर रही है. इस पर विस्तार से चर्चा 26 मार्च को होगी. सभी विधायक सरकार की योजनाओं और नीतियों पर अपनी राय विधानसभा में व्यक्त करेंगे.

यह भी पढ़ें : MP Budget 2025: किसानों को बाेनस से सब्सिड़ी तक का ऐलान! अन्नदाताओं को मोहन सरकार ने दी ये सौगातें

यह भी पढ़ें : Horse Gram: दुनिया की सबसे पुरानी दाल में छिपा है पथरी का इलाज, जानिए इसका इतिहास

यह भी पढ़ें : Aurangzeb Row: औरंगजेब कभी महान नहीं हो सकता! बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा सुनिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close