![JEE Main Result 2025: स्टूडेंट ने दी जान! गौतम अदाणी की सलाह-असफलता को आखिरी मंजिल न समझें JEE Main Result 2025: स्टूडेंट ने दी जान! गौतम अदाणी की सलाह-असफलता को आखिरी मंजिल न समझें](https://c.ndtvimg.com/2025-01/mqqs0q9o_gautam-adani_625x300_29_January_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
JEE Main Result 2025 Session 1 Announced: जेईई मेंस परीक्षा (JEE Main Exam) में फेल होने पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक छात्रा के आत्महत्या की घटना को "हृदयविदारक" बताते हुए अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कहा कि जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा है और छात्र असफलता को आखिरी मंजिल न समझें. अरबपति उद्योगपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है. जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है - यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी."
अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है।
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 13, 2025
जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है- यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी।
मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया… https://t.co/3s1WnINLcb
NDTV की खबर को किया साझा
गौतम अदाणी ने इसके साथ एनडीटीवी की एक खबर शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि कैसे जेईई मेंस में फेल होने पर 18 साल की लड़की ने दोबारा प्रयास करने की बजाय अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है - असफलता को कभी आखिरी मंजिल न समझें. ...क्योंकि जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है…!"
उल्लेखनीय है कि दो साल से जेईई मेंस की तैयारी कर रही 11वीं की छात्रा ने परीक्षा में फेल होने के बाद अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपने माता-पिता से अपनी विफलता और उनके सपने पूरे नहीं कर सकने के लिए माफी मांगी है.
यह भी पढ़ें : JEE MAINS Result 2025: बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने मध्य प्रदेश में किया टॉप , जानें- कैसे हासिल की इतनी बड़ी सफलता
यह भी पढ़ें : हर दिन 50 लीटर कच्ची शराब की सप्लाई! ₹40 में 250 ग्राम, 9 संदिग्ध मौतों पर देखिए NDTV की पड़ताल
यह भी पढ़ें : Pulwama Attack: Black Day of India पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर PM ने कहा- शहीदों का बलिदान नहीं भूलेंगे
यह भी पढ़ें : Valentines Day 2025: कौन थे संत वेलेंटाइन? जिनकी याद में मनाया जाता है प्यार का दिन