MPPSC Result : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 की चयन सूची जैसे ही जारी की. एक नाम की चर्चा हर तरफ जोर पकड़ ली. वो नाम है 902.75 अंकों के साथ टॉप करने वाली दीपिका पाटीदार का. दीपिका देवास जिले से हैं. बता दें, MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा 2022 में दीपिका ने प्रदेश की बेटियों का फिर से मान बढ़ाया है. बेटियों ने इस परीक्षा में बेटों से आगे रहीं. ये परीक्षा 457 पदों के लिए आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से 394 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. बता दें, दीपिका इंदौर की एक निजी कोचिंग सत्यमेव जायते इंस्टिट्यूट से अपनी तैयारी की हैं.
5 वें प्रयास में मिली ये बड़ी सफलता
NDTV से एक्सक्लूसिव बात करते हुए दीपिका कहती हैं कि मैंने 10 वीं तक की शिक्षा सोनकच्छ क्षेत्र के जामगोद गांव के सरकारी स्कूल से की है. उसके बाद 11th -12th की पढ़ाई मैंने अपने पाटीदार समाज के बोर्डिंग स्कूल से की है. स्नातक की शिक्षा होल्कर साइंस कॉलेज से की . इसके बाद मैंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरु की. पांचवें प्रयास में मुझे ये सफलता हाथ लगी है. चार बार असफल भी रही हूं.
'प्रयास जारी रखिए सफलता तय है'
दीपिका ने बताया कि मेरी एक दोस्त है, उसने मुझे MPPSC एग्जाम के बारे में बताया था. फिर मैंने तैयारी शुरु कर दी. और कोई ऐसा बड़ा मोटिवेशन नहीं था. मैं एक बहुत ही सामान्य परिवार से हूं. मेरे पिता जी ग्राम पंचायत सचिव हैं. माता जी हाउस वाइफ हैं. बड़े भइया बिजनेस करते हैं. एक भइया पापा के साथ खेती में साथ देता है. हिंदी मीडियम रहा है मेरा. NDTV के माध्यम से मैं यही कहना चाहती हूं कि प्रयास जारी रखिएगा. सफलता जरुर मिलेगी. अपने आप पर भरोस रखें. सफलता तय है.
'जब तनाव में होती थी, तो दोस्तों और घर वालों से करती थी बात'
दीपिका कहती हैं कि जब मैं तनाव में होती थी, तो अपने दोस्तों से बात करती थी. मेरे दोस्त बहुत अच्छे हैं. वो मुझे तनाव के वक्त मोटिवेट करते थे. घर वालों से बात करके मन हलका हो जाता था. युवाओं के मेंटल हेल्थ पर यही कहुंगी कि यदि जीवन में ऐसी कोई समस्या आए, तो अपने दोस्तों और घर वालों से जरुर बात करें. ये प्रयास आपकी मेंटल हेल्थ के लिए बेहतर होगा. मैं अपने दोस्तों और घर वालों के साथ रहना पसंद करती हूं.
394 अभ्यर्थियों का चयन किया गया
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 की चयन सूची जारी की है. 457 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 394 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे और उन्हें अपने संबंधित पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
नारी शक्ति का रहा दबदबा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 में नारी शक्ति का दबदबा देखने को मिला है. रविवार देर शाम जारी रिजल्ट में 24 डिप्टी कलेक्टर के पदों में से 11 पद महिलाओं के खाते में गए हैं, जबकि उनके लिए 8 पद ही आरक्षित थे. ये रिजल्ट 13 फीसदी फार्मूले के तहत अभी 87 फीसदी कैंडिडेट का रिजल्ट जारी किया गया. बता दें, 405 पदों पर भर्ती की गई है. खास ये है कि कलेक्टर और डीएसपी दोनों ही पदों में महिलाओं का दबदबा बरकरार रहा है.
ये रहे टॉपर की लिस्ट में शामिल
दीपिका पाटीदार
सुरभि जैन,
महिमा चौधरी,
धर्म मिश्रा,
शानू चौधरी,
स्वाति सिंह,
उमेश अवस्थी,
कविता देवी यादव,
प्रत्युष श्रीवास्तव,
प्रियांशी जैन,
आयशा अंसारी,
संस्कार बावरिया,
रोहित लोधी,
अनिल कछावरे,
रोहित राणावात,
वैशाली सोलंकी,
गैलेक्सी नागपुरे,
निशांत भूरिया,
ममता चौहान,
श्रुति भायडिया,
संदीप परास्ते,
कमल मंडलोई
सागर जैन हैं.