विज्ञापन

Tiger Rescue: सरगुजा वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, भटकी हुई बाघिन का एक हफ्ते बाद ऐसे हुआ रेस्क्यू

Chhattisgarh Tigress Rescue: चिरमिरी क्षेत्र में सरगुजा वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. यहां से एक बाघिन का सफल रेस्क्यू किया गया है. इस बाघिन को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

Tiger Rescue: सरगुजा वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, भटकी हुई बाघिन का एक हफ्ते बाद ऐसे हुआ रेस्क्यू
बाघिन का किया गया सफल रेस्क्यू

Forest Department Tiger Rescue: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के चिरमिरी (Chirmiri) क्षेत्र में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सरगुजा वन विभाग (Surguja Forest Department) ने इस क्षेत्र से एक बाघिन का सफल रेस्क्यू किया है. सरगुजा वन प्राणी विभाग की टीम ने चिरमिरी क्षेत्र में भटक कर आई बाघिन (Tigress Rescue) को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. वन संरक्षक के.आर.बढ़ाई ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विभाग की टीम इस बाघिन की निगरानी कर रही थी. 

लगातार रखी जा रही थी गतिविधि पर नजर

बाघिन की गतिविधियों पर वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए थी. टीम ने सोमवार की सुबह चिरमिरी शहर के पास से इस बाघिन को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया. बाघिन के शहर के करीब आने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ था. लेकिन, वन विभाग ने विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया. वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया, जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने का कर रहे हैं प्लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान...

ले जाया जाएगा टाइगर रिजर्व

वन संरक्षक ने बताया कि रेस्क्यू के बाद बाघिन को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा. अधिकारियों के निर्देशानुसार, इसे संभवत: अचानकमार टाइगर रिजर्व या किसी अन्य सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. उन्होंने इस पूरे अभियान में आम जनता के सहयोग की सराहना की और कहा कि यह उनकी सतर्कता और टीम वर्क का परिणाम है.

ये भी पढ़ें :- अपने ही मंत्री पर फट पड़े BJP विधायक, पूछा- अफसरों की बात मानेंगे या हमारी? अपमानित तो न करें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close