विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2025

Tiger Rescue: कान्हा रिजर्व के अधिकारियों ने बाघों का किया रेस्क्यू, खाट की मदद से कुएं से बाहर आया बाघ

Tiger Rescue in Mandla: मंडला में वन अधिकारियों और टाइगर रिजर्व ने एक ही दिन में दो बाघों का रेस्क्यू किया है. ये रेस्क्यू बहुत मुश्किल परिस्थितियों में किया गया. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Tiger Rescue: कान्हा रिजर्व के अधिकारियों ने बाघों का किया रेस्क्यू, खाट की मदद से कुएं से बाहर आया बाघ
अधिकारियों ने किया दो बाघों का रेस्क्यू

Kanha Tiger Reserve: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कान्हा टाइगर रिजर्व और जिले के वन महकमे के लिए बाघ की सुरक्षा से जुड़ी दो खबरें बेहद चुनोती भरी थीं. प्रबंधन को पहली खबर शाम को मिली कि पार्क के मुक्की जोन में बंजर नदी में एक बाघ का शव बहता दिखा है. खबर के बाद प्रबंघन सक्रिय हुआ और बाघ के शव को नदी से निकालने का प्रयास शुरू किया गया. रेस्क्यू में एसडीआरएफ को शामिल किया गया. लेकिन, बंजर नदी में बाढ़ का पानी और शाम के बाद गहराती रात रेस्क्यू में बाधा थी. बावजूद इसके, टाइगर रिजर्व प्रबंघन और SDRF नदी के किनारों पर मुस्तैद हो गए. तभी देर रात एक और खबर आई कि पार्क के खापा रेंज के गांव मालखेड़ी के एक कुएं में बाघ गिर गया है.

देर रात किया बाघ का रेस्क्यू

कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंघन ने देर रात ही कुएं में गिरे बाघ को निकालने के प्रयास शुरू किए. रात का अंधेरा, सीमित साधन और रहवासी क्षेत्र के कुएं से बाघ को सुरक्षित निकालना बड़ा टास्क था. वन अधिकारियों - कर्मचारियों ने गांव से ही एक खाट मंगाई ओर रस्सी के सहारे खाट को कुएं में डाला गया. कोशिश की गई कि बाघ पानी में तैरने के बजाय किसी तरह खाट में बैठ जाए. जैसा कि प्रबंधन सोच रहा था, आखिरकार वैसा ही हुआ. जैसे ही खाट कुएं में डाली गई, टाइगर खाट पर बैठ गया. खाट को धीरे-धीरे कुएं से बाहर निकाला गया. जैसे ही खाट कुएं के जगत (दीवार) के बराबर आयी, बाघ ने एक छलांग लगाई और भागते हुए जंगल का रुख कर गया.

ये भी पढ़ें :- Mahakal Mandir के गर्भगृह में बेटे संग BJP विधायक गोलू शुक्ला के घुसने पर बवाल, मंदिर प्रशासन ने दिया ये आदेश

बाढ़ के पानी से बाघ के शव का रेस्क्यू

नदी में बाघ का शव बाढ़ का पानी कम होने के कारण एक रेत के टीले में फंसा मिला. लेकिन, उस तक पहुंचना बहुत मुश्किल था. कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंघन और एसडीआरएफ ने इस काम को भी पूरा किया. नदी में मिला बाघ शव पहचान लिया गया. पार्क प्रबंघन के अनुसार, उक्त बाघ कान्हा टाइगर रिजर्व का नहीं, बल्कि बालाघाट या छत्तीसगढ़ का हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close