Mahakumbh 2025 Tips: प्रयागराज महाकुंभ के लिए जरूरी बातें
Prayagraj Maha Kumbh 2025: सनातन धर्म के सबसे बड़े और सबसे पवित्र मेले महाकुंभ का आयोजन संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहा है. महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक किया जाएगा. इसमें अनुमान के अनुसार, करोड़ों की संख्या में भक्त संगम में डुबकी लगाने के लिए आ सकते हैं. इस भयानक भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सरकार हर स्तर पर अपनी तैयारी मजबूत कर रही है. लेकिन, अगर आप यहां जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको भी कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा.
महाकुंभ 2025 के लिए जरूरी बातें: (Tips for Maha Kumbh 2025)
1. अभी से कर लें पूरी प्लानिंगमहाकुंभ में भक्तों की भीड़ का अनुमान मात्र लगाते हुए सरकार और वहां की स्थानीय प्रशासन कई महीनों पहले से प्लानिंग कर रही है. ऐसे में आपको भी समझना होगा कि आप यहां किसी अन्य जगह की तरह सीधे पहुंच कर, स्नान करके और वापस नहीं आ सकते हैं. आपको जनवरी या फरवरी महीने में प्रयागराज जाने के लिए अभी से ट्रिप की पूरी प्लानिंग करनी होगी. स्नान की तिथि देखकर अपने आने और जाने की तारीख तय कर लें और उसके अनुसार ट्रेन, फ्लाइट या बस की टिकट कर लें.
2. बच्चों के लिए रखे खास इंतजाममहाकुंभ 2025 की भीड़ को देखते हुए आपको अपने साथ छोटे बच्चों को नहीं ले जाने की सलाह दी जाती है. लेकिन, अगर आपके साथ कोई बच्चा सफर कर रहा हो, तो उसके गले में डालने के लिए एक खास तरह का पहचान पत्र तैयार कर लें, जिससे आपको अपने बच्चे की पहचान आसानी से हो जाए. इस पहचान पत्र में अपनी जरूरी जानकारी, जैसे मोबाइल नंबर और नाम भी लिख दें.
3. मेडिकल का रखें ध्यानवैसे तो प्रयागराज में आने वाले भक्तों के मेडिकल सपोर्ट के लिए खास तैयारियां सरकार कर रही हैं, लेकिन यात्रा के दौरान या किसी अन्य जगह पर होने वाली मेडिकल ईमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए खुद भी आप एक मेडिकल किट साथ रखें. इस किट में बैंडेज, कुछ आम दवाइयां, डिटॉल, आदि जरूरी चीजें साथ रख लें.
4. होटल की कर लें बुकिंगकई बार लोग जहां जाते हैं, वहां पहुंच कर सीधा होटल या रहने की जगह को बुक करते हैं. लेकिन, महाकुंभ के दौरान आपको प्रयागराज और उसके आसपास कमरा मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है. ऐसे में अभी से वहां के लिए अपनी जरूरत के अनुसार कमरा देखकर उसे बुक करा लें.
महाकुंभ 2025 की स्नान की शुभ तिथियां
- 13 जनवरी 2025: पौष पूर्णिमा
- 14 जनवरी 2025: मकर संक्रांति (प्रथम शाही स्नान)
- 29 जनवरी 2025: मौनी अमावस्या (द्वितीय शाही स्नान)
- 3 फरवरी 2025: बसंत पंचमी (तृतीय शाही स्नान)
- 4 फरवरी 2025: अचला सप्तमी
- 12 फरवरी 2025: माघी पूर्णिमा
- 26 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि (अंतिम स्नान)
ये भी पढ़ें :- Gaon ki Beti Yojana Scam: बैतूल में जांच करने पहुंची टीम को पहले ही दिन मिला डेढ़ करोड़ का गमन, जानें-क्या है पूरा मामला
दो नए कॉरिडोर का हुआ है लोकार्पण
प्रयागराज महाकुंभ 2025 से पहले पीएम मोदी ने यहां दिसंबर के महीने में ही भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर का उद्घाटन किया है. बता दें कि सीएम योगी साथ पीएम मोदी ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा भी इस दौरान की थी.
ये भी पढ़ें :- Vijay Diwas 2024: वीरों को किया गया याद, इस तरह बांग्लादेश ने भारत के साथ मिलकर मनाया अपनी आजादी का जश्न