
Indrawati Tiger Reserve: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर बफर रेंज (Bijapur Buffer Range) के कांदुलनार, मोरमेड़ और तोयनार गांवों के बीच घने जंगल में एक घायल बाघ (Injured Tiger) का रेस्क्यू किया गया है. इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 5 से 6 वर्षीय घायल बाघ का रेस्क्यू (Rescue) हुआ. जानकारी के अनुसार, बाघ शिकारियों के जाल में फंस गया था. घटना जिला मुख्यालय से 25-30 किमी की दूरी पर हुई थी. वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और बाघ को शिकारी द्वारा लगाए गए तार में से छुड़ाया गया.
ये भी पढ़ें :- Husband Murder: शादी के 4 महीने बाद खेत में मिली मरहूम पति की लाश, फरार पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार
इंद्रावती टाइगर रिजर्व में हुआ रेस्क्यू
घटना बीजापुर बफर रेंज के कांदुलनार, मोरमेड़ और तोयनार गांवों के बीच घने जंगल में हुई. ये बीजापुर मुख्यालय से 25-30 किलोमीटर दूर है. इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 5 से 6 वर्षीय घायल बाघ का रेस्क्यू किया गया है. बताया गया कि शिकारियों द्वारा लगाए गए तार के फंदे में फंसने से बाघ के दोनों पिछले पैर बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके घावों में सड़न और कीड़े पड़ गए थे. वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रैंकुलाइज कर तार का फंदा हटाया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जंगल सफारी क्षेत्र में इलाज के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें :- Jhinga Farming: झींगा मछली से शिवपुरी के किसानों की बल्ले-बल्ले, 100 टन उत्पादन का लक्ष्य, ग्राउंड रिपोर्ट