विज्ञापन

'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान का शुभारंभ, CM विष्णु देव ने कहा- कुष्ठ समेत इन बीमारियों का होगा खात्मा

Chhattisgarh News: सीएम विष्णु देव साय ने ने रायपुर के एम्स आडिटोरियम में रिमोट का बटन दबाकर 100 दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान की शुरूआत की. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि टीबी और कुष्ठ नियंत्रण में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. हमारी मितानिन बहनें और डॉक्टर समर्पित होकर स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. मैं सभी के योगदान के लिए हार्दिक अभिनंदन करता हूं.

'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान का शुभारंभ, CM विष्णु देव ने कहा- कुष्ठ समेत इन बीमारियों का होगा खात्मा

Nikshay Niramaya Chhattisgarh Abhiyan: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने शनिवार 7 दिसंबर को 'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान का शुभारंभ किया. निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के अंतर्गत अगले 100 दिनों तक राज्य में टीबी, कुष्ठ और मलेरिया के मरीजों की पहचान की जाएगी और उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा. योजना में राज्य के वृद्धजनों का भी स्वास्थ्य जांच और उपचार शामिल है. इस अभियान के तहत सीएम ने तीन एम्बुलेंस को रवाना किया. कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने 'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' अभियान का शुभारंभ किया है. ऊर्जावान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक सुनील सोनी, खुशवंत साहब और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए. यह अभियान 100 दिन चलेगा. वैसे तो स्वास्थ्य विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है. लेकिन इस अभियान से और भी तेजी आएगी. उत्साह के साथ हमारे वर्कर काम करेंगे. प्रदेश से कुष्ठ रोग और मलेरिया जैसी बीमारियों को खत्म करने का काम इस अभियान से होगा.

सीएम ने गिनाई उपलब्धियां

CM साय ने कहा कि विकसित भारत के साथ ही साल 2047 तक छत्तीसगढ़ को भी विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य रखा गया है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का अहम योगदान होगा. स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ ही सभी चिकित्सकों ने भी प्रदेश में चलाए जा रहे स्वास्थ्य अभियानों में हमेशा तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है.

अनेक दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के साधनों की कमी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अंदरुनी गांवों तक अपनी सेवाएं पहुंचाईं हैं. उन्होंने कहा कि टीबी, कुष्ठ और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लक्ष्य को हासिल करने में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राइस मिलर्स से मुलाकात हुई है. उनकी कुछ समस्याएं थीं, उनका निदान हो गया है. आज से ही हमारे धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव शुरू करेंगे.

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ को चार केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी मिलने पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से लगातार एक वर्ष में अनेकों सौगात मिल चुकी हैं. उनका आशीर्वाद हमारे छत्तीसगढ़ पर बराबर बना हुआ है. चाहे वह रोड कनेक्टिविटी हो, एयर कनेक्टिविटी हो हर क्षेत्र में उनका आशीर्वाद मिल रहा है. केंद्रीय विद्यालय मिला है तो उसके लिए भी छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की तरफ से उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. सीएम ममता बनर्जी के बयान इंडिया गठबंधन अब पश्चिम बंगाल से चलना चाहिए, इसे लेकर सीएम ने कहा कि है उनका अंदरूनी मामला है. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सीएम ने कहा कि अभी इंतजार करिए.

यह भी पढ़ें : PMAYG: छत्तीसगढ़ को मिली 8,46,931 घरों की सौगात, CM विष्णु देव ने कहा- थैंक यू मोदी जी

यह भी पढ़ें : MP साइबर पुलिस को मिले दो अहम पुरस्कार, जानिए कैसे देश में बनाया बड़ा मुकाम

यह भी पढ़ें : Sex Racket Busted: ग्वालियर पुलिस का बड़ा एक्शन, होटल-गेस्ट हाउस में पकड़े गए इतने युवक-युवतियां

यह भी पढ़ें : MP में किसानों के लिए बड़ी खबर, Solar Pump के लिए बढ़ेगी सब्सिडी, जल्द लगेंगे 55 हजार पंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close