
Corruption in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक बार फिर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है, जिसने पूरे सरगुजा संभाग में हलचल मचा दी है. आदिवासी विकास विभाग के नाम पर जेम पोर्टल के जरिए खरीदे गए महंगे स्मार्ट टीवी को लेकर भ्रष्टाचार की आशंका साफ महसूस की जा रही है. कोरिया जिले के बैकुंठपुर की एक फर्म से एक-एक टीवी 9,99,500 रुपये की दर पर 5 नग टीवी की खरीद की गई है. कुल बिल राशि 49,97,500 रुपये यानी 50 लाख रुपये में सिर्फ 5 टीवी. इस घोटाले की जड़ें कोरिया जिले से जुड़ी हैं. जेम पोर्टल रसीद के अनुसार विक्रेता फर्म Bagalamukhi Enterprises pvt, dinesh soni, Behind durga mandir, प्रेमाबाग रोड जामपारा, बैकुंठपुर, कोरिया छत्तीसगढ़ से खरीदी की गई है.
जग और गिलास के बाद अब इंटरैक्टिव टीवी ने की एंट्री#chhattisgarhupdates #chhattisgarhnews #Chhattisgarh #scam #bjpchhattisgarh #BJP pic.twitter.com/3wg2g9Brhg
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 17, 2025
कांग्रेस ने लगाए आरोप
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट पढ़ाई के नाम पर करोड़ों की लूट माफ नहीं की जाएगी. जग घोटाले के बाद अब स्मार्ट टीवी खरीदी में सामने आया भ्रष्टाचार आदिवासी बच्चों के हक पर डाका है. भाजपा सरकार में हर योजना घोटाले की भेंट चढ़ रही है. हम इसकी न्यायिक जांच की मांग करते हैं और दोषियों को सख्त सजा दिलाकर रहेंगे.
बीजेपी से नहीं मिला कोई जवाब
इस पूरे प्रकरण पर जब NDTV ने भाजपा नेताओं से प्रतिक्रिया लेनी चाही, तो कैमरे के सामने कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. साफ है कि पार्टी के नेता इस सवाल से असहज हैं, या फिर उन्हें खुद इस खरीदी की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सत्ता पक्ष जवाबदेही से बचना चाहता है.
जग घोटाले के बाद अब स्मार्ट टीवी खरीद में घोटाले के संकेत मिलने से विभाग की साख पर गहरा असर पड़ा है. यह मामला केवल तकनीकी नहीं, बल्कि नैतिक और प्रशासनिक जवाबदेही से जुड़ा है. कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाने के संकेत दिए हैं, वहीं आम जनता अब सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग कर रही है. क्या अब कोई जांच होगी या यह भी बाकी घोटालों की तरह फाइलों में दफ्न हो जाएगा यह आने वाला वक्त बताएगा.
यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan 2024 में मध्य प्रदेश फिर अव्वल, CM मोहन यादव ने कहा- MP अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत
यह भी पढ़ें : Out of Turn Promotion: मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर रतलाम के दो पुलिसकर्मियों का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan 2024-25 Awards: स्वच्छता में विश्रामपुर की चमक, एक छोटे से नगर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
यह भी पढ़ें : Law & Order: छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 मर्डर, 7 अपहरण; सदन में मचा हंगामा, कांग्रेस ने BJP को आंकड़ों में घेरा