विज्ञापन

Naxal Village: बदलाव की कहानी; नक्सली हिडमा गांव के बच्चे का कमाल, शिक्षा के क्षेत्र में रच दिया इतिहास

Chhattisgarh News: माडवी अर्जुन की यह यात्रा केवल एक छात्र की कहानी नहीं, बल्कि यह उस बदलाव की दास्तान है, जिसे बस्तर जी रहा है. नक्सलवाद की दीवारें अब दरक रही हैं और शिक्षा की रोशनी बस्तर के घर-आंगनों में फैल रही है.बदलते बस्तर की यह शुरुआत है. अब अर्जुनों की कतार लगेगी और पूवर्ती जैसे गांव विकास की नई इबारत लिखेंगे.

Naxal Village: बदलाव की कहानी; नक्सली हिडमा गांव के बच्चे का कमाल, शिक्षा के क्षेत्र में रच दिया इतिहास
Chhattisgarh News: नक्सलियों के गांव से बदलाव की मिसाल

Naxal Village Chhattisgarh: नक्सलवाद से प्रभावित बस्तर अंचल का एक नाम जो आज उम्मीद और बदलाव की मिसाल बनकर उभरा है – वह है माडवी अर्जुन. सुकमा जिले के अति-दुर्गम और माओवादी हिंसा से वर्षों त्रस्त रहे पूवर्ती गांव के इस बालक ने जवाहर नवोदय विद्यालय, पेंटा (दोरनापाल) में छठवीं कक्षा में चयन पाकर इतिहास रच दिया है. यह केवल एक छात्र की जीत नहीं, बल्कि उस उम्मीद का संकेत है जो अब बस्तर के कोने-कोने में अंकुरित हो रही है. पूवर्ती में अब बच्चों की पढ़ाई के लिए सुरक्षा बलों की देखरेख में चल रहे गुरुकुल ने एक प्रेरणादायी माहौल देना शुरू किया है. अर्जुन की सफलता इसी सतत प्रयास की पहली बड़ी उपलब्धि है. आइए जानते हैं इनकी कहानी.

कौन है माडवी अर्जुन?

माडवी अर्जुन जिस पूवर्ती गांव का रहने वाला है , दरअसल वह नक्सलियों के कमांडर हिड़मा का पैतृक गांव है. एक दौर था, जब  पूवर्ती नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. यहाँ माओवादी जन अदालत लगाकर आतंक और ग्रामीणों भाग्य का फैसला सुनाते थे. अब वही पूवर्ती गांव,  शिक्षा और विकास के नए सूरज की किरणें देख रहा है. अर्जुन की इस उपलब्धि ने यह दिखा दिया है कि परिस्थितियां कितनी भी कठिन हों, अगर अवसर और मार्गदर्शन मिले तो सफलता जरूर मिलती है.

अर्जुन वर्तमान में बालक आश्रम सिलगेर में पढ़ाई कर रहा था. उसके घर में न बिजली है, न पक्की छत. उसके माता-पिता खेती और मजदूरी कर किसी तरह घर चलाते हैं. फिर भी, अर्जुन ने कठिन परिस्थितियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी मेहनत और आश्रम शिक्षकों के समर्पण से यह उपलब्धि अर्जित की.

बीते डेढ़ वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान ने बस्तर के दूरस्थ क्षेत्रों में परिवर्तन की नींव रखी है. पूवर्ती जैसे क्षेत्र जहां पहले सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं, अब वहां सड़क निर्माण, सुरक्षा बलों के कैंप, गुरुकुल विद्यालय, स्वास्थ्य सेवाएं और उचित मूल्य दुकानें शुरू हो चुकी हैं.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि माडवी अर्जुन की सफलता छत्तीसगढ़ की बदलती तस्वीर का प्रतीक है. यह उस नव-छत्तीसगढ़ की झलक है, जहाँ अंधेरे की जगह अब उजाले की बातें हो रही हैं. पूवर्ती जैसे गांव से राष्ट्रीय स्तर के नवोदय स्कूल  तक का सफर दर्शाता है कि हमने जो बीज शिक्षा, सुरक्षा और विकास का बोया है, वह अब फल देने लगा है. अर्जुन को मेरी ओर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं. अब पूवर्ती क्षेत्र से केवल एक अर्जुन नहीं, हजारों अर्जुन निकलेंगे और छत्तीसगढ़ के भविष्य को संवारेंगे. राज्य सरकार हर बच्चे के सपनों को पंख देने के लिए कटिबद्ध है.

हर बच्चे को आगे बढ़ाने का मौका : कलेक्टर

जिला कलेक्टर देवेश ध्रुव ने कहा कि पूवर्ती जैसे दुर्गम और माओवाद प्रभावित गांव से नवोदय विद्यालय में चयन, न केवल अर्जुन की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह जिले की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन का भी संकेत है. हम हर बच्चे को आगे बढ़ाने का मौका देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : Corruption: स्मार्ट पढ़ाई या स्मार्ट टीवी घोटाला; कोरिया से सरगुजा तक उठे सवाल, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan 2024 में मध्य प्रदेश फिर अव्वल, CM मोहन यादव ने कहा- MP अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत

यह भी पढ़ें : Law & Order: छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 मर्डर, 7 अपहरण; सदन में मचा हंगामा, कांग्रेस ने BJP को आंकड़ों में घेरा

यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan 2024-25 Awards: स्वच्छता में विश्रामपुर की चमक, एक छोटे से नगर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close