MP Solar Pump Yojana: नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) जल्द ही किसानों के हित मे बड़ा फैसला करने जा रही है. अभी किसान को सौर ऊर्जा पम्प (Solar Pump) लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से क्रमशः तीस-तीस फीसदी सब्सिडी (Solar Pump Subsidy) मिलती है, इसे जल्द ही राज्य सरकार बढ़ाने जा रही है. यह ऐलान नवकरणीय और अक्षय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने किया. उन्होने यह भी बताया कि देश का पहला सोलर प्लांट मुरैना में स्थापित हो रहा है जल्द ही उसका शुभारम्भ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे.
Gwalior, Madhya Pradesh: Minister Rakesh Shukla says, "The solar sector in Gwalior and Chambal has seen limited progress, and I seek your cooperation. The Madhya Pradesh government is fully committed to advancing solar energy in these areas, whether through solar pumps, land… pic.twitter.com/FkIvN31qtr
— IANS (@ians_india) December 6, 2024
मंत्री ने क्या कहा?
ग्वालियर में मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी 52 हजार सौर ऊर्जा पम्प के टेंडर हो चुके हैं. प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस क्षेत्र में विस्तार के लिए कृत संकल्पित हैं, इसलिए जल्द ही सब्सिडी की राशि बढ़ाई जाएगी. मेरी कोशिश है कि किसान को पम्प स्थापना के समय सिर्फ खुदाई यानी बोर का गड्ढा कराने के काम का ही पैसा वहन करना पड़े. इसमें 3 , 6 और 7.5 हॉर्सपावर की मोटर डलवाने का पैसा सरकार वहन करेगी जिसकी पांच साल की गारंटी भी रहेगी जो सौर ऊर्जा की होगी.
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार मध्यप्रदेश अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. हम रीवा से दिल्ली मेट्रो और शाजापुर से रेलवे को बिजली प्रदान कर रहे हैं. ग्वालियर चम्बल के मुरैना में देश का पहला सोलर प्लांट स्थापित होने जा रहा है जिसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रमों से किया जाएगा. वहीं ओंकारेश्वर में विश्व की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना प्रारंभ हो चुकी है हम देश की कुल ऊर्जा का 50% नवकरणीय ऊर्जा के माध्यम से पूर्ति करने का लक्ष्य लेकर चले हैं. वहीं राकेश शुक्ला ने नवकरणीय ऊर्जा के को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल में सोलर प्लांट लगाने की बात भी कही है जिससे आने वाले समय में ग्वालियर चंबल अंचल के किसानों को काफी लाभ मिलेगा. शुक्ला ने बताया कि वे तिघरा जलाशयके सर्वे करा रहे हैं ताकि वहां भी सोलर पावर प्लांट स्थापित करके ऊर्जा का उत्पादन कर सकें.
यह भी पढ़ें : PM Kusum Yojana: बंजर जमीन से भी होगी आय, CM मोहन ने कहा किसान लगाएं सोलर सिस्टम, सरकार देगी साथ
यह भी पढ़ें : MPT Amaltas अब महिलाओं के जिम्मे! CM ने कहा- यहां हिमालय व स्विट्जरलैंड जैसा माहौल, नारी शक्ति को सलाम
यह भी पढ़ें : RBI ने दी किसानों को राहत! अब बिना गिरवी के अन्नदाताओं को मिलेगा इतने रुपए का लोन
यह भी पढ़ें : Farmer MSP in Rajya Sabha: राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे शिवराज, MSP और खाद पर यह कहा, धनखड़ बोले-किसानों के लाडले