विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2024

Raipur Firing Case: रायपुर गोली कांड मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली, झारखंड STF की लेगी मदद

Goli Kand Raipur: रायपुर के तेलीबांधा में 13 जुलाई को दिनदहाड़े कोयला कारोबारी पर फायरिंग हुई थी, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी रायपुर पुलिस के हाथ खाली है.

Raipur Firing Case: रायपुर गोली कांड मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली, झारखंड STF की लेगी मदद

Goli Kand Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गोली कांड (Raipur Firing Case) मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. दिनदहाड़े तेलीबांधा पुलिस थाना क्षेत्र में फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस घटना के बाद रेसीन क्रिएट करवा चुकी है और आरोपियों की पताशाजी में जुटी है. वहीं घटना को गैंगस्टर एक्टिविटी से जोड़कर देखा जा रहा है. 

13 जुलाई को कोयला कारोबारी पर हुई थी फायरिंग

13 जुलाई को रायपुर के तेलीबांधा में दिनदहाड़े कोयला कारोबारी पर फायरिंग हुई थी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. दरअसल, तेलीबांधा थाना इलाके में अज्ञात लोगों ने कोयला कारोबारी पर फायरिंग की थी. बदमाशों ने 2 बार फायरिंग की, जिसमें एक हवा में और दूसरी फायरिंग कार पर की गई, जो शीशे पर लगी थी.

रायपुर में गोली कांड में किसका हाथ

बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मयंक सिंह गैंग ने घटना की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर मयंक सिंह नाम के प्रोफाइल से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें उसने खुद को मयंक सिंह बताते हुए कहा कि अमन साहू गिरोह से मेरा पूर्व में रिश्ता बहुत अच्छा रहा था. यह बात सत्य है. पर मैं अमन साहू एवं गिरोह के भरोसे बैठे रहने वाला में से नहीं हूं. रायपुर गोलीकांड हमले को लेकर उसने कहा कि यह जो घटना हुआ है, उसकी जिम्मेदारी में मयंक सिंह लेता हूं.

अमन साहू गैंग से जुड़ रहा तार, अब रायपुर पुलिस झारखंड एसटीएफ की लेगी मदद

वहीं अब तक जांच में झारखंड में एक्टिव अमन साहू गैंग से भी तार जुड़ जा रहे हैं. ऐसे में जांच के लिए रायपुर पुलिस झारखंड एसटीएफ की मदद लेगी. साथ ही पुलिस ने गोली कांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है.

अभी तक के हुए खुलासे में झारखंड में कंस्ट्रक्शन का काम कर रही दो बड़ी कंपनियां अमन साव गैंग (Aman saav Gang) के निशाने पर हैं. इन कंपनियों को रंगदारी नहीं देने पर उनके जिम्मेदारों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्हें फायरिंग कर डराया जा रहा है. ताकि कंपनियां झारखंड में काम करने के लिए गैंग को रंगदारी के तौर पर बड़ी कर दें.

हालांकि इन कंपनियों को धमकाने वाले गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें फायरिंग करने वाले शूटर भी शामिल हैं. पकड़े गए लोगों को डेढ़-दो लाख की सुपारी देकर भेजा गया था.

ये भी पढ़े: यह कैसा विकास! 3 साल से विकास की बाट जोह रहा पीतलमील का अंडर ब्रिज, रेलवे ट्रैक पार करने में हर महीने 3-4 लोग गंवा रहे जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close