विज्ञापन

CG News: एक ही परिवार के चार लोगों की जघन्य हत्या; खरसिया में दहशत का माहौल, जानिए पूरा मामला

CG News: चार लोगों की हत्या से ठुसेकेला गांव में दहशत और खामोशी का माहौल है. ग्रामीण स्तब्ध हैं कि इतना बड़ा अपराध गांव के बीचों-बीच हो गया और किसी को भनक तक नहीं लगी. लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.

CG News: एक ही परिवार के चार लोगों की जघन्य हत्या; खरसिया में दहशत का माहौल, जानिए पूरा मामला
CG News: एक ही परिवार के चार लोगों की जघन्य हत्या; खरसिया में दहशत का माहौल, जानिए पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ ज़िले के खरसिया तहसील के ठुसेकेला (राजीव नगर) गांव में गुरुवार सुबह हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं. घर का दरवाज़ा अंदर से बंद मिलने के बाद घटना ने रहस्यमयी मोड़ ले लिया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सहोद्र उरांव (40 वर्ष), बेटा अरविंद (13 वर्ष) और बेटी शिवांगी (08 वर्ष) के रूप में की है. चारों शव घर के भीतर खून से लथपथ पाए गए. जांच में यह बात सामने आई है कि मंगलवार शाम को कुछ रिश्तेदार उनके घर आए थे, जिसके बाद से हालात और भी संदिग्ध नज़र आ रहे हैं.

पुलिस जांच में क्या मिला?

घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एसडीओ राजस्व प्रवीण तिवारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे. स्निफर डॉग ‘रुबी' और डॉग मास्टर वीरेंद्र अनंत की मदद से घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन रिश्तेदारों पर शक गहराया है. कुछ संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है और सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.

गांव में दहशत का माहौल

चार लोगों की हत्या से ठुसेकेला गांव में दहशत और खामोशी का माहौल है. ग्रामीण स्तब्ध हैं कि इतना बड़ा अपराध गांव के बीचों-बीच हो गया और किसी को भनक तक नहीं लगी. लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अफवाहों से बचा जाए और केवल अधिकृत जानकारी पर भरोसा किया जाए. जांच प्रभावित न हो, इसके लिए मीडिया और स्थानीय नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Bastar Investor Connect: ₹52000 करोड़ के प्रोजेक्ट से बदलेगा बस्तर; इन्वेस्टर कनेक्ट से आएगा रोजगार

यह भी पढ़ें : CG Constable Recruitment: आरक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट का फैसला; जनहित याचिका खारिज, जानिए अब क्या होगा?

यह भी पढ़ें : PM JANMAN: आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण में MP सबसे आगे; इन विशेष पिछड़ी जनजातियों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Rewanchal Express में दिखा 'मामा' का क्रेज; क्या हुआ जब ट्रेन यात्रियों के बीच पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close