
MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना प्रवास पर पहुंचे. वे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस के जरिए सतना पहुंचे. सफर के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ट्रेन के अलग-अलग कोच में जाकर यात्रियों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. यात्रियों ने उत्साहपूर्वक उनसे मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और अनुभव भी साझा किए. पूर्व मुख्यमंत्री का यह सहज और मिलनसार अंदाज यात्रियों को खूब भाया. वहीं, रेल यात्रा के इन पलों को उन्होंने स्वयं भी साझा किया. सतना पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया. शिवराज सिंह चौहान का यह दौरा जिले में चर्चाओं का विषय बना रहा.
भोपाल से सतना जा रहा हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 10, 2025
कल वहां 'एक राष्ट्र–एक चुनाव' सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता करनी है। इस दौरान ट्रेन में यात्रियों का प्रेम नई ऊर्जा दे रहा है।
भांजे-भांजियों के साथ गपशप से यात्रा का आनंद बढ़ गया है। pic.twitter.com/KRfGaT1x6M
वन नेशन वन इलेक्शन समेत कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि "भोपाल से सतना जा रहा हूं. कल वहां 'एक राष्ट्र–एक चुनाव' सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता करनी है. इस दौरान ट्रेन में यात्रियों का प्रेम नई ऊर्जा दे रहा है. भांजे-भांजियों के साथ गपशप से यात्रा का आनंद बढ़ गया है."
LIVE: Hon'ble Union Minister Shri @ChouhanShivraj ji interact with Youth on One Nation, One Election Programme in Satna. https://t.co/MRjHKuok8u
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 11, 2025
हमेशा होने वाले चुनाव देश के विकास में बाधा
हाल ही में केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली स्थित रामजस कॉलेज में आयोजित “वन नेशन वन इलेक्शन” कार्यक्रम में सहभागिता कर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया था. इस दौरान शिवराज सिंह ने उपस्थितजनों को एक राष्ट्र एक चुनाव और स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया था. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा था कि, बार-बार होने वाले चुनाव देश के विकास में बड़ी बाधा है. उन्होंने रामजस कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि, हर 6 महीने में एक चुनाव होता है, लगातार चुनाव की तैयारियां चलती रहती है. एक स्टूडेंट और स्टूडेंट लीडर के नजरिए से सोचो, यह कितनी बड़ी हानि है. इसलिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं. पोलिंग बूथ पर मशीन रखो, एक बटन MLA के उम्मीदवार के लिए दबाओ, दूसरा MP के उम्मीदवार के लिए. एक ही सभा करो, एक ही बैनर में दोनों नेताओं की तस्वीरें हों, एक ही खर्चे में सब काम पूरा हो सकता है.
अगर सब चुनाव एक साथ हो जाएं, तो यही खर्चा बचाया जा सकता है और उस धन का उपयोग विकास कार्यों में होगा. स्टूडेंट लीडर से मैं प्रार्थना करता हूँ देश की सोचो, इस संदेश को गाँव-गाँव पहुँचाओ, अलख जगाओ, जागरण का मंत्र फूँको, जो नहीं समझा उसे भी समझाओ. स्टूडेंट लीडर निकलें, विद्यार्थी निकलें, सभाएँ हों, रेलियाँ हों, ह्यूमन चेन बने, सम्मेलन हो और ऐसा माहौल बन जाए कि हर एक राजनीतिक दल सोचे कि अब इसका विरोध किया तो जनता अकल ठिकाने लगा देगी.
यह भी पढ़ें : PM JANMAN: आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण में MP सबसे आगे; इन विशेष पिछड़ी जनजातियों को मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें : National Lok Adalat 2025: नेशनल लोक अदालत में मिलेगी छूट; इस दिन समझौते से सुलझेंगे पेंडिंग केस
यह भी पढ़ें : CG Naxal Surrender: नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता
यह भी पढ़ें : MP में सपनों की नई उड़ान, स्कूटी के साथ; CM मोहन यादव ने प्रतिभाशाली टॉपर्स को सौंपी स्कूटी की चाबी