विज्ञापन

पत्नी साधना ने चांदी का सिक्का दिखाया तो शिवराज बोले- 'महंगा होगा तो छोटा वाला ले लेंगे', फिर जमकर लगे ठहाके

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी. आज नरक चतुर्दशी के अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-आपके जीवन से सभी दु:खों का नाश हो.

पत्नी साधना ने चांदी का सिक्का दिखाया तो शिवराज बोले- 'महंगा होगा तो छोटा वाला ले लेंगे', फिर जमकर लगे ठहाके

Shivraj Singh Chouhan:  मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को धनतेरस के मौके पर पत्नी साधना सिंह के साथ राजधानी भोपाल में खरीदारी की. रात में वे लोकल मार्केट पहुंचे परंपरा के अनुसार चांदी का सिक्का, बर्तन और मूंगफली खरीदी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चांदी का सिक्का खरीदने के लिए न्यू मार्केट स्थित एक सोने-चांदी की दुकान पर पहुंचे तो वहां मजेदार वाकया भी हुआ, जिससे वहां मौजदू सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे. 

दरअसल, ज्वेलर की दुकान पर पहुंचने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज की पत्नी साधना सिंह ने उन्हें एक चांदी का सिक्का दिखाकर पसंद करने के लिए कहा, इस पर केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि 'अगर महंगा होगा तो छोटा वाला ले लेंगे', यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगे. इसके बाद साधना सिंह ने सिक्का फाइनल किया और फिर केंद्रीय मंत्री चौहान ने कार्ड से भुगतान कर उसे खरीदा। इसके अलावा उन्होंने बर्तन की दुकान से थाली, ग्लास, कटोरी और एक बुजुर्ग महिला से मूंगफली भी खरीदी। 

'कुछ परंपराएं होती हैं, जिन्हें जिन्हें निभाते हैं'

खरीदारी के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर जानकारी दी और सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा- त्योहारों में कुछ परंपराएं होती हैं, जिन्हें जिन्हें निभाते हैं और कुछ पल होते हैं, जिंहें हम जीते हैं. धनतेरस पर खरीदी के दौरान ऐसे ही पल को फिर जिया. हर साल की तरह इस बार भी बहन से मूंगफली खरीदी. बहन ने मूंगफली के साथ भरपूर स्नेह भी दिया. धनतेरस के पावन पर्व की सभी देशवासियों, बहनों-भाइयों, भांजे-भांजियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सबके जीवन में धन-धान्य की वर्षा हो, सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि आएं, सबके घर खुशियों से भर जाएं. 

केंद्रीय मंत्री ने दी नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज नरक चतुर्दशी (रूप चौदस) के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. भगवान श्रीकृष्ण ने जैसे नरकासुर का विनाश किया, वैसे ही आपके जीवन से सभी दु:खों का नाश हो. जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव बढ़े; जीवन का हर क्षण आनंदमय हो, यही कामना है. 

ये भी पढ़ें:  Murder In Love Affair: बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा

 ये भी पढ़ें: बहू दहेज में भैंस नहीं लाई तो मार दिया‌! माता-पिता बचपन में गुजरे, शादी के बाद झेला 'नर्क', झकझोर देगा मामला

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को कहा 'बंदर', बोले- उछल-कूद करता रहता है, मिला ये जवाब  

ये भी पढ़ें:  11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close