
Jabalpur Samosa Vendor Assaults Passenger: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक समोसा वेंडर कॉलर पड़कर यात्री के साथ बदसकूली कर रहा है. यात्री अपनी ट्रेन छूटते देख परेशान है और वेंडर उस पर समोसे के करीब 20 रुपये देने का दबाव बना रहा है. इस दौरान यात्री ट्रेन की ओर बढ़ता है तो वेंडर उसे कॉलर पकड़ कर खींच लेता है.
युवक बार-बार ऑनलाइन पेंमेंट करने की कोशिश करता है, लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाता. आखिर में युवक अपने हाथ में पहनी डिजिटल घड़ी उतार कर वेंडर को देता है, इसके बाद ही वह उसे जाने देता है. यानी, 20 रुपये के लिए वेंडर ने युवक से लगभग दो हजार रुपये की घड़ी उतरवा ली. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे शर्मनाक घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही लोगों को हैरान कर दिया.
गुहार लगाने पर भी नहीं छोड़ा
जानकारी के अनुसार, यह मामला 17 अक्टूबर का है. एक युवक ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन जबलुपर स्टेशन पर रुकी तो उसने एक समोसा विक्रेता से समोसे खरीदे. उसने ऑनलाइन पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन किसी कारण भुगतान नहीं हो सका. ट्रेन जाते देख युवक ने वेंडर के क्यूआर कोड की तस्वीर लेकर बाद में भुगतान करने की बात कही, लेकिन वेंडर ने उसका कॉलर पकड़कर बदसलूकी शुरू कर दी. ऐसे में युवक ने अपनी घड़ी उसे दी, जिसके बाद ही वह ट्रेन पकड़ सका.
आरोपी वेंडर पर गिरी गाज
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. डीआरएम जबलपुर ने आरोपी वेंडर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. साथ ही आरपीएफ ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Murder In Love Affair: बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को कहा 'बंदर', बोले- उछल-कूद करता रहता है, मिला ये जवाब
ये भी पढ़ें: 11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना
ये भी पढ़ें: पत्नी साधना ने चांदी का सिक्का दिखाया तो शिवराज बोले- 'महंगा होगा तो छोटा वाला ले लेंगे', फिर जमकर लगे ठहाके